ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में निवेश कि असीम सम्भावनाये : सुशील मोदी
By Deshwani | Publish Date: 17/10/2017 6:45:01 PM
बिहार में निवेश कि असीम सम्भावनाये : सुशील मोदी

पटना, ( हि स )। बिहर के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां निवेश की संभावनाएं है। एक निजी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुशील मोदी ने मंगलवार को यहाँ कहा कि बिहार में द्वितीय चरण का विकास काफी तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि नगर विकास, सूचना प्रावैद्यिकी और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं । उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के विकास के बाद अब राज्य सरकार के सामने नई समस्याएं और चुनौतियां है। 

सुशील मोदी ने कहा कि कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां निवेष की संभावनाएं है और निवेश का मतलब केवल उद्योग नहीं है। उन्होंने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, आवास जैसे क्षेत्र में निवेश को आकर्षित किया जायेगा। बिहार के विकास के प्रति केंद्र और राज्य सरकार कि प्रतिबद्धता दुहराते हुए उन्होंने कहा कि बिहार भू-बंध (जमीन से धिरा ) प्रदेश है जहां जमीन की कमी है। विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण को एक बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी बार-बार कहते हैं कि बिहार और पूर्वी भारत के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता है। अभी दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए 53 हजार करोड़ से ज्यादा की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम के घोषित पैकेज की राशि का एक-एक पैसा खर्च कर बिहार के विकास को गति दी जायेगी। 
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिए केन्द्र और राज्य सरकार मिल कर काम कर रही है और इस साल की बाढ़ का मुकाबला जिस तरह से केन्द्र और राज्य की सरकार ने मिल कर किया वह काबिलेतारीफ है। 
 
उन्होंने कहा कि बीच के थोड़े वर्षों में बिहार का विकास कुछ ठहर सा गया था। राजद के मंत्रियों के जिम्मे जो विभाग था उनमें और खास कर स्वास्थ्य विभाग का तो भट्ठा ही बैठ गया था, मगर मुख्यमंत्री ने उचित समय पर योग्य निर्णय लिया और एक बार फिर बिहार विकास के पथ पर बढ़ चला है। 
 
एक सवाल के जवाब में शुशील मोदी ने कहा कि जीएसटी को लेकर प्रारंभिक समस्याएं हैं जो थोड़े दिनों के बाद दूर हो जायेगी। जीएसटी कौंसिल की ओर से अनेक प्रकार की राहत दी भी गई है। जी एस टी को सुधार की प्रक्रिया बताते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में परेशानियों को कम करने के और भी प्रयास होंगे। 
 
बिहार की उद्योग नीति पर उन्होंने कहा कि मध्यावधि में उसकी समीक्षा की जायेगी। उद्यमियों-कारोबारियों के साथ सरकार संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही निवेष को बढ़ावा देगी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS