ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
देश में 10 प्राइवेट व 10 पब्लिक युनिवर्सिटी बनेंगे वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी : पीएम मोदी
By Deshwani | Publish Date: 14/10/2017 4:11:46 PM
देश में 10 प्राइवेट व 10 पब्लिक युनिवर्सिटी बनेंगे वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी : पीएम मोदी

पटना, (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी ने देश में 10 प्राइवेट और 10 पब्लिक युनिवर्सिटी को वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी बनाने की नयी योजना की घोषणा की है। इसके लिए पांच वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये सरकार खर्च करेगी। अभी दुनिया के 500 टॉप युनिवर्सिटी में भारत की एक भी युनिवर्सिटी नहीं है। वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी के सेलेक्शन हेतु तय मापदंडों को पूरी करने के लिए प्रतिस्पर्धा होगी । थर्ड पार्टी को सेलेक्शन करने का जिम्मा मिलेगा। देश का वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी सरकार के नियंत्रण से बाहर होगा। यह स्वतंत्र रूप से चलेगा |
प्रधानमंत्री ने शनिवार को यहां पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बतौर मुख्यमंत्री अतिथि संबोधित कर रहे थे। पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मांग और कई बार इसके लिए अनुनय विनय के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय को अब बीते हुए कल की बात है। हम उससे एक कदम आगे ले जाना चाहते हैं। इसके लिए राज्य सरकार को भी कई कदम उठाने होंगे । पटना युनिवर्सिटी भी वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी बनेगा पर इसके लिए इस युनिवर्सिटी को भी मापदंडों को पूरा करना होगा। यह पीएम की मर्जी , सीएम की सिफारिश और चिट्ठी लिख देने भर से नहीं होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार ने आईआईएम को सरकार ने नियंत्रण से मुक्त कर दिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS