ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाय घाट गुरुद्वारा में टेका मत्था
By Deshwani | Publish Date: 24/3/2017 4:43:59 PM
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाय घाट गुरुद्वारा में टेका मत्था

पटना, (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को गायघाट गुरुद्वारा में मत्था टेका और प्रदेश के सुख, शांति, समृद्धि के लिये कामना की। गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया। गुरूद्वारा परिसर के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री वहां आये श्रद्धालुओं से भी मिले। इस दौरान पंजाब से आये श्रद्धालुओं ने नीतीश कुमार को सिख धर्म के 10वें गुरू गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशपर्व के भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट किया गया। 

गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के जनरल सेक्रेटरी सरदार सरजिदंर सिंह, गुरूद्वारा के सतलोक सिंह, अवतार सिंह ने मुख्यमंत्री को गुरुद्वारा की विशेषता की जानकारी दी। अपने गुरूद्वारा भ्रमण के दौरान उन्होंने ऐतिहासिक स्तंभ थम साहिब का भी दर्शन किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मनु महाराज, गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के सदस्य, हरिन्दर एस. सिक्का सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS