ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
बिहार में भाजपा विधानसभा का अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ करेगी 100 करोड़ का कोष संग्रह
By Deshwani | Publish Date: 6/10/2017 7:00:50 PM
बिहार में भाजपा विधानसभा का अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ करेगी 100 करोड़ का कोष संग्रह

पटना, (हि.स.)। सिखों के 10वें गुरु गुरुगो​विंद सिंह की जन्मस्थली पटना साहिब में करीब ढाई दशक बाद शुक्रवार को भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बिहार में विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ सभी लगभग 84 हजार बूथों पर कम से कम 20 सक्रिय सदस्यों की ताकत और पार्टी चलाने के लिए सिर्फ अनिवार्यत: चेक से ही चंदास्वरूप 100 करोड़ रुपये का कोष बनाने के संकल्प के साथ शुरू हुई। 

प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय की अध्यक्षता में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की तीसरी बैठक में राष्ट्र्रीय संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने पंचायत स्तर पर पार्टी का शक्ति केन्द्र बनाने पार्टी को सक्रिय और गतिशील बनाये रखने के लिए नियमित बैठक विभिन्न महापुरुषों की समारोहपूर्वक जयंती मनाने के साथ वंचित वर्ग के लोगों से सीधे जुड़ने की सलाह दी।
 
उन्होंने अपने संबोधन में पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर ताकतवर बनाने ,चंदास्वरूप 500 रुपये तक का चेक के ही माध्यम से पार्टी के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष संग्रह करने के साथ लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी 
बिहार के सभी प्राय:सभी केन्द्रीय मंत्रियों राधामोहन सिंह,धर्मेन्द्र प्रधान ,गिरिराज सिंह, आरके सिंह, अश्विनी चौबे एवं रामकृपाल यादव सहित बिहार के सभी मंत्री,पार्टी की राष्ट्र्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी,सांसद ,विधायक,विधान पार्षद,जिलाध्यक्ष सहित लगभग 500 व्यक्ति बैठक में शरीक हुए । उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नयी दिल्ली में जीएसटी की बैठक में व्यस्त होने के कारण दूसरे दिन पार्टी की बैठक में शरीक होंगे।
पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद सत्र का उदघाटन हुआ। शनिवार को राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद बैठक का होगा समापन होगा। 
बैठक में मुख्य रूप से केन्द्र सरकार की उप​लब्धियों के व्यापक—प्रचार प्रसार की रणनीति तय होने के साथ प्रदेश में सत्ता में साझेदारी के बाद पार्टी की बढ़ी जिम्मेदारी को ध्यान में रखकर लोकसभा की सभी 40 सीटों पर सहयोगियों के साथ चुनाव जीतने की तैयारी पर भी चर्चा होगी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS