ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लगातार अभ्यास से ही कलाकार की कृति होती शानदार : ज्‍योति मानशंकर भट्ट
By Deshwani | Publish Date: 4/10/2017 6:54:01 PM
लगातार अभ्यास से ही कलाकार की कृति होती शानदार : ज्‍योति मानशंकर भट्ट

बिहार संग्रहालय : तीसरा दिन
 
पटना । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बिहार संग्रहालय की इतिहास दीर्घाओं व अन्‍य दीर्घाओं का लोकार्पण के मौके पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन कला शिविर सह कार्यशाला में बड़ौदा के प्रसिद्ध कलाकार ज्‍योति मानशंकर भट्ट ने कहा कि फाइन आर्टस के कलाकारों को लगातार अपने कामों का अभ्‍यास करना चाहिए, तभी उनकी कृति शानदार होती है। उन्‍होंने अपनी लाइफ जर्नी को साझा करते हुए कहा कि आटर्स को और समृ‍द्ध बनाने के लिए एक ऐसे सिस्‍टम का होना जरूरी है, जिसमें छात्रों को सिलेबस के अलावा कला को देखने और समझने का अपना अनुभव मिल सके। हमारे गुरु प्रोफेसर बेंद्रे ऐसे ही शिक्षक थे। वे कभी शिक्षक की भूमिका में होते थे तो कभी हम लोगों के कुलीग बन कर चीजों को देखते – समझते थे। वे उस दौर के बड़े कलाकारों में से एक थे।
उन्‍होंने कहा कि भारत में आज भी ये परंपरा कायम है, जहां छात्रों को पढ़ाते हैं और खुद उनके साथ मिलकर सीखते भी हैं। ये कला के क्षेत्र में सबसे जरूरी है। गुजरात के एमएस यूनिवर्सिटी से आर्टस की शिक्षा लेने वाले श्री भट्ट ने बताया कि हालांकि पढ़ना लिखना शुरू से ही मेरे लिए असभंव रहा, मगर अनुभवों ने मुझे कलाकार बना दिया। मैंने आर्टस के बारे में कुछ भी पढ़ा नहीं। बस हुसैन सहाब, मोहन कामत जैसे बड़े कलाकारों के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला। इस दौरान हम उनसे ढ़ेरों बातें करते और सीखते रहे। उन्‍होंने आर्टस फोटोग्राफी को शामिल करने पर चर्चा करते हुए कहा कि कई बार होता है बहुत चीजों हमारे लिए मायने नहीं रखती, जिसे हम नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन वहीं चीजों बाद में हमारे लिए काफी अहम होती है। ये काम हम पेंटिंग के जरिए नहीं करते पाते हैं। तो मैंने उन चीजों को सहेजने के लिए फोटो ग्राफी शुरू की। हालांकि शुरूआत में फोकस करने में दिक्‍कत आई, मगर बाद में तकनीक ने उसे और आसान बना दिया। आज में अनुमान से चीजें देख कर फोटो खींच लेता हूं,  और बाद में देखता हूं। क्‍योंकि फिजिकल कमजोर हूं।

उन्‍होंने कहा कि हमारे यहां विदेशों की तरह‍ प्रतिस्‍पार्धा का चलन उस तरह नहीं है, जैसा विदेशों में है। हमारे यहां के यूथ काफी टैलेंटेड हैं, मगर फिर भी वे बुजुर्गों का सम्‍मान करते हैं और उनसे कुछ सीखने की उम्‍मीद रखते हैं। उन्‍होंने आर्टस के छात्रों से चीजों को बारीकी से देखने और समझने की बात कही। उन्‍होंने कहा कि इसके लिए कभी कभी ऐसे प्रदर्शनी के आयोजन की कोशिश होनी चाहिए, जिसमें एक ही पेंटिंग प्रदर्शित हो और छात्र उसे ही घंटों देखें। इससे कला को देखने का स्‍तर उंचा होगा। वहीं, परिचर्चा के दौरान कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के अपर सचिव आनंद कुमार, सांस्‍कृतिक निदेशालय के निदेशक सत्‍यप्रकाश मिश्रा, विभाग के उप सचिव तारानंद वियोगी, अतुल वर्मा, संजय सिंह, संजय सिन्‍हा, जे पी एन सिंह, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्‍हा आदि लोग उपस्थित थे।    
बिहार संग्रहालय एक अच्छी शुरुआत: युसूफ
उधर, कलाकारों की नजर में बापू थीम पर आयोजित वर्कशॉप में ग्‍वालियर (मध्‍यप्रदेश) से आये कलाकार युसूफ ने कहा कि बिहार संग्रहालय एक अच्‍छी शुरुआत है। बिहार में  आर्ट एंड कल्‍चर मूवमेंट दिन ब दिन बढ़ रहा है, जो कला के लिए अच्‍छा संकेत है। यहां के युवा ऊर्जावन हैं। ऐसे में सरकार के पहल को देख कर उम्‍मीद है कि बिहार संग्रहालय की उनकी कोशिश का परिणाम अच्‍छा हो। मगर चिंता बस इस बात की है कि इसको जिस सोच और जोश के साथ शुरू किया गया है, वो बरकार रहे। क्‍योंकि अक्‍सर ऐसे चीजों को चलाने में काफी दिक्‍कतें आती हैं। श्री युसूफ ने आगे कहा कि बिहार संग्रहालय के लिए एक बेहद महत्‍वपूर्ण बात ये है कि इसके एडमिनिस्‍ट्रेशन में नौकरशाहों की जगह कलाकारों पास ज्‍यादा जिम्‍मेवारी होनी चाहिए। दूसरी बात ये कि भारत भवन में 75 फीसद पावर कलाकार के हाथ में था और 25 फीसद नौकरशा‍ह के हाथ में। यहां ये तो उलटा है। उन्‍होंने कहा कि वर्ल्‍ड क्‍लास म्‍यूजियम में कौन सी पेंटिंग वर्ल्‍ड क्‍लास है, इसकी समझ किसको ज्‍यादा होगी नौकरशाहों या कलाकारों को।
वहीं, कोलकाता के आर्टिस्‍ट सुब्रतो गंगोपाध्‍याय ने कहा कि भारत के बड़े संग्रहालय में से एक गिना जायेगा बिहार संग्रहालय । आर्किटेक्‍ट बेहतरीन है। उन्‍होंने क‍हा कि कलकता का म्‍यूजियम ओल्‍ड फीलिंग देता है, मगर बिहार म्‍यूजियम में नयेपन की झलक मिलती है। उसका हिस्‍टॉरिकल, कल्‍चरल, जियोलॉजिकल महत्‍व है, जबकि बिहार में मॉडर्न आर्ट और तकनीक को महत्‍व दिया जा रहा है। सबकुछ वर्तमान के अनुसार है। इस म्‍यूजियम को अलग तरीके से सोचा गया है। इस‍का वैल्‍यू आने वाली पीढियों अहम होगी।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS