ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तेजस्वी ने 5 देशरत्न मार्ग में रहने देने की अपील
By Deshwani | Publish Date: 6/9/2017 4:21:56 PM
तेजस्वी ने 5 देशरत्न मार्ग में रहने देने की अपील

पटना। बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद राजद के लोग अचानक पूर्व मंत्री हो गये। पूर्व मंत्रियों की कतार में राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी शामिल थे। बिहार में एनडीए के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने दोबारा सत्ता संभाल ली। नियमानुसार पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी यादव को भी बंगला खाली करने का निर्देश जारी किया गया है, लेकिन तेजस्वी यादव का बंगला मोह छूट नहीं रहा है। तेजस्वी यादव ने अपने बंगले को लेकर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी के साथ सीएम सचिवालय को भी एक पत्र भेजा है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर पांच देशरत्न मार्ग के बंगले में रहने देने की बात कही गयी है। 

 
तेजस्वी के बंगले को सरकार गठन के बाद वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के लिए आवंटित कर दिया गया। तेजस्वी यादव को बंगला खाली करने का नोटिस भी भेजा गया। अब तेजस्वी यादव का यह बंगला प्रेम कहिए या संसदीय राजनीति में प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर अधिकार, तेजस्वी यादव ने बंगला रहने देने की अपील करते हुए पत्र लिखा है। अब इस मसले पर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने मीडिया को कहा है कि इस मामले में कमेटी ही फैसला करेगी। उधर, कहा यह जा रहा है कि सुशील कुमार मोदी किसी हाल में पांच देशरत्न वाले बंगले को छोड़ेंगे नहीं।
 
जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने तेजस्वी के बंगला प्रेम पर तंज कसते हुए कहा है कि आपके पिता लालू यादव के कुकृत्य के कारण आपको सत्ता वियोग का शोक लगा हुआ है। नीरज ने कहा कि आखिर उस बंगले का क्या रहस्य है, उसमें क्या ऐसा है, जिससे आपको प्रेम है। नीरज ने तेजस्वी यादव से कहा कि आपका परिवार एकांकी है, तो फिर अकेले रहने के लिए इतने बड़े सरकारी बंगले की क्या जरूरत है। जिसके पास पटना में नामी और बेनामी संपत्ति की शृंखला मौजूद हो, वह एक बंगला के लिए तड़पे तो मानसिक पीड़ा होती है। नीरज ने कहा कि आपको अगर बंगला से प्रेम ही है, तो दलित अल्पसंख्यक जो भूमिहीन है, उनके बारे में चिंता करें, तो ज्यादा बेहतर है।
 
वहीं, दूसरी ओर राजद की ओर से बिहार सरकार पर बंगला के मामले में राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर काम करने की बात कही जा रही है। राजद नेताओं ने कहा है कि जब सुशील मोदी डिप्टी सीएम थे, तो उन्हें पोलो रोड स्थित पुराना बंगला अलॉट किया गया था। ऐसे में यह बंगला तेजस्वी यादव को मिलना चाहिए। तेजस्वी ने अपने पत्र में लिखा है कि पहले भी ऐसा हुआ है, तो मेरे साथ भी होना चाहिए। फिलहाल बंगले को लेकर बवाल जारी है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS