ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर तेजस्‍वी ने साधा नितीश पर निशाना
By Deshwani | Publish Date: 5/9/2017 4:30:12 PM
बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर तेजस्‍वी ने साधा नितीश पर निशाना

 पटना। बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए मंगलवार से निकले राजद नेता तेजस्‍वी यादव। तेजस्‍वी यादव जब बाढ़ प्रभावित समस्‍तीपुर पहुंचे तो उनको वहां इंटरनेट का सिग्‍नल नहीं मिला। इस पर तेजस्‍वी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ''आज से दो दिनों के लिए बाढ़ प्रभावित दौरे पर हूं। वहां बिहार सरकार के निर्देशानुसार इंटरनेट बंद है। इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में सवालिया लहजे में कहा, ''विधानसभा में मेरे भाषण का लाइव टेलीकास्‍ट रोका, भागलपुर में सभास्‍थल पर धारा 144 लगवाई। इंटरनेट सेवा बंद करवा रहे। लेकिन जनता को कैसे रोकोगे?'' इस पर तेजस्‍वी यादव की पार्टी राजद ने कहा, ''तेजस्‍वी जी की लोकप्रियता से डर गई है नीतीश सरकार. उनके दौरे से ठीक पहले मधेपुरा, किशनगंज, अररिया, सुपौल में इंटरनेट बंद करवा दिया गया है 

 
तेजस्‍वी के इस ट्वीट के बदले में पलटवार करते हुए सत्‍ताधारी जदयू के प्रवक्‍ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्‍वी यादव फाइव स्‍टार नेता हैं, जो बाढ़ का पानी उतरने के बाद अब पर्यटन के मकसद से वहां हालात का जायजा लेने निकले हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि यदि राजद नेता राज्‍य सरकार को यह बताते कि इन हालात में क्‍या कदम उठाए जाने चाहिए थे तो कुछ और बात होती लेकिन ऐसा न करके वह जनता का ध्‍यान भटकाने के लिए दूसरे मुद्दे उठा रहे हैं। 
 
तेजस्‍वी के बाढ़ दौरे पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल मंगलवार से ही कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी बाढ़ग्रस्‍त इलाकों का जायजा लेने के लिए निकले हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि आननफानन में राजद नेता ने अपना कार्यक्रम भी बनाया. उल्‍लेखनीय है कि इस साल बिहार में बाढ़ से 500 से भी ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही चंपारण से लेकरि किशनगंज तक तकरीबन एक करोड़ 70 लाख लोग इस साल बाढ़ से उपजी विभीषिका की मार झेल रहे हैं।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS