ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
केंद्र सरकार हर तीन माह पर केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी : सुशील मोदी
By Deshwani | Publish Date: 22/8/2017 9:36:53 PM
केंद्र सरकार हर तीन माह पर केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी : सुशील मोदी

पटना, ( हि.स.)| बिहार के उप मुंख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र की नरेद्र मोदी की सरकार प्रत्येक तीन माह पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी।

सुशील कुमार मोदी ने संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए मंगलवार को यहाँ कहा कि सोमवार को दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई भाजपा शासित मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की फ्लैग्शिप योजनाओं पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि सिंचाई योजनाओं पर विशेष रूप से समीक्षा की गई ।
 
सुशील मोदी ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर 25 सितम्बर को दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें सभी सांसद, विधायक और रास्ट्रीय परिषद के सदस्य भाग लेंगे |
 
सृजन घोटाला पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्र्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सृजन घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर बैठे और कहीं अब वे इसकी जांच संयुक्त राष्ट्रसंघ (यूएन) से ना कराने की कर बैठें । उन्होंने कहा कि शुरू से लालू यादव ने यही कहा है कि सीबीआई फंसाने का काम करती है। 
 
एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि किसी भी दल के नेता पर आरोप लगने के बावजूद जांच प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के काल में यह घोटाला हुआ था लेकिन केवल इस आधार पर उनके खिलाफ कोई मामला या आरोप नहीं लगाया जा सकता। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS