ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नीतीश कुमार करेंगे हवाई सर्वेक्षण
By Deshwani | Publish Date: 14/8/2017 1:00:19 PM
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नीतीश कुमार करेंगे हवाई सर्वेक्षण

पटना, (हि.स.)। उत्तर बिहार के सीमांचल में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को हवाई सर्वेक्षण करेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अमृत प्रत्यय ने बताया कि मुख्यमंत्री अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा के लिए हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी देते हुए अमृत प्रत्यय ने बताया कि कुल 33 टीमें प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं जिनमे 300 जवानों के साथ सेना की चार टुकड़ियां और लगभग 700 जवानों की नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ ) की 16 टीमें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर सेना की और टुकड़ियों को राहत और बचाव कार्य में लगाया जाएगा। अमृत प्रत्यय ने बताया कि दो हेलीकॉप्टरों और 144 नावों के साथ बाढ़ में फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर उन्हें उत्तर बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में आई बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बातचीत के दौरान स्थिति से निपटने के लिए सेना की मदद भी मांगी थी जिसके बाद राज्य सरकार को सेना के जवान उपलब्ध कराए गए।
उल्लेखनीय है कि उत्तर बिहार के सीमांचल क्षेत्र के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया ,कटिहार, मधुबनी ,दरभंगा , पश्चिम चंपारण जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश तथा बराजों से छोड़े जा रहे पानी के कारण बाढ़ की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। कोसी, कमला बलान ,गंडक समेत उत्तर बिहार की अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पानी के लगातार बढ़ रहे दबाव के कारण कई स्थानों पर तटबंधों में दरार आ गई है जिससे निचले इलाकों में बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
जिलों से मिल रही आधिकारिक रिपोर्ट में बताया गया है कि कई प्रभावित गांवों का जिला मुख्यालयों से सड़क तथा रेल यातायात से संपर्क टूट गया है। किशनगंज के शहरी इलाकों में भी दो से तीन फुट पानी बह रहा है। जिले के कोचाधामन ठाकुरगंज और दिघलबैंक बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। किशनगंज का रेलवे स्टेशन पूरी तरह जलमग्न है इसके अलावा अररिया के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन में भी रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी बह रहा है।
बाढ़ की वजह से दिल्ली, गुवाहाटी और कोलकाता से इस क्षेत्र का संपर्क कट गया है तथा कई महत्वपूर्ण रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस बीच कटिहार से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी ) के सांसद तारिक अनवर ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने की मांग करते हुए कहा कि कटिहार की स्थिति अत्यंत गंभीर है जहां कई लोग बाढ़ के पानी में फंसे पड़े हैं।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने भी कहा कि उत्तर बिहार के सीमांचल क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति काफी गंभीर है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS