ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के विरुद्ध दायर चुनाव याचिका पटना हाइकोर्ट ने किया खारिज
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2017 11:33:22 AM
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के विरुद्ध दायर चुनाव याचिका पटना हाइकोर्ट ने किया खारिज

पटना,( हि.स. )। महाराजगंज के राजद के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की ओर से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के विरुद्ध दायर चुनाव याचिका को पटना हाइकोर्ट ने खारिज कर दिया।
 
न्यायाधीश मुंगेश्वर साहू की एकलपीठ ने प्रभुनाथ सिंह की ओर से दायर चुनाव याचिका पर सुनवाई पूरी कर सुरक्षित रखे आदेश में मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। 
 
उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने चुनाव याचिका में यह शिकायत की थी कि भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अपने विरुद्ध आपराधिक मामलों सहित संपत्ति एवं कई अन्य जानकारी चुनाव आयोग को नहीं दी थी, अदालत को बताया गया था कि सांसद सिगरीवाल द्वारा सूचना को छुपाये जाने से चुनाव प्रभावित ही नहीं हुआ बल्कि जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों का भी उल्लंघन है जो नियमानुसार गलत है। काफी लंबी चली सुनवाई में दोनों पक्षों ने अपने-अपने गवाह का बयान कलमबंद किया। साथ ही इस मामले के तकनीकी पक्षों पर भी विस्तृत रोशनी डाली गयी थी।
 
अदालत ने गत 25 जुलाई को सभी पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसपर मंगलवार को करीब 52 पृष्ठों में अपना फैसला सुनाते हुए अदालत ने याचिका को इस आधार पर खारिज कर दिया कि अभियोजन पक्ष सांसद सिगरीवाल पर लगाए गए आरोपों को साबित नहीं कर पाया है कि उन्होंने चुनाव के समय दाखिल किए गए नामांकन पत्र में उनके विरुद्ध दर्ज आपराधिक मामले सहित अन्य जानकारियों को छुपाया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS