ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार मंत्रिमंडल में 16 जिलों का प्रतिनिधित्व नदारद
By Deshwani | Publish Date: 29/7/2017 7:25:24 PM
बिहार मंत्रिमंडल में 16 जिलों का प्रतिनिधित्व नदारद

पटना, (हि.स.)। बिहार मंत्रिमंडल का शनिवार को पहले विस्तार में 26 नये मंत्रियों को शामिल किये जाने के साथ 28 सदस्यीय मंत्रिमंडल हो गया है। अभी और दस मंत्री बनाये जा सकते हैं। भाजपा कोटे से नियुक्त होने के बावजूद मंगलवार पाण्डेय शपथ नहीं लेने के कारण मंत्री बनने से चूक गये। प्रदेश के 38 जिलों से 22 जिलों का ही मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व हो पाया है। अभी 16 जिलों में मंत्री नहीं होने की कमी खलेगी। मंगल पाण्डेय यदि मंत्री पद की शपथ ले लेते तो सीवान जिला का प्रतिनिधित्व हो जाता। विधान परिषद सदस्य मंगल पाडेय सीवान के रहने वाले हैं ।

मंत्रिमंडल में नालंदा जिला का दबदबा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा श्रवण कुमार और नालंदा जिला के रहने वाले हैं । पटना जिला को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और नंद किशोर यादव से प्रतिनिधित्व मिला है | शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सारण, वैशाली, भागलपुर, शेखपुरा,भोजपुर,अरवल, औरंगाबाद, नवादा और जमुई जिलों का प्रतिनिधित्व नदारद है। किसी सदन का सदस्य रहे बिना मंत्री बने पशुपति कुमार पारस खगड़िया का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक जीवन में जातीयता का बोलवाला होने के मद्देनजर मंत्री बनाने में सामाजिक समीकरण का ध्यान रखा गया है । पर 6 सवर्णों में काय​स्थ का प्रतिनिधित्व नदारद है। दो-दो राजपूत, भूमिहार और ब्राहृण जाति के मंत्री बनाये गये हैं । तीन यादव, नीतीश कुमार सहित दो कुर्मी, सुशील कुमार मोदी सहित पांच वैश्य, तीन कुशवाहा, पांच अनुसूचित जाति के और अति पिछड़ी जाति के पांच मंत्री हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS