ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
हत्याकांड में नीतीश के आरोपी होने पर जदयू की सफाई
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2017 4:11:23 PM
हत्याकांड में नीतीश के आरोपी होने पर जदयू की सफाई

पटना, (हि.स.)। जदयू ने 1991 के एक हत्याकांड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरोपी होने संंबंध राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आरोप पर सफाई दी है। पूर्व मंत्री ललन सिंह ने इस कांड के संबंध में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर झूठ को सच बनाने में लगे हैं। सच तो यह है कि पुलिस ने अनुसंधान में उसी समय नीतीश कुमार को आरोप मुक्त कर अदालत में अंतिम रिपोर्ट दायर कर दी थी। 
सिंह ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लालू प्रसाद के ही मुख्यमंत्रित्व काल में पटना जिला के पंडारक थाना में चुनाव के दिन एक बूथ पर पर हुई हिंसा की घटना को लेकर के मामले में हाईकोर्ट ने बाढ़ की अदालत कार्यवाही पर रोक लगा रखी है। निचली अदालत हाईकोर्ट की मनाही के बावजूद नीतीश कुमार के खिलाफ सम्मन जारी करने पर कारण संबंधित न्यायिक दंडाधिकारी के खिलाफ बताओ नोटिस जारी करने के साथ उनकी प्रोन्नति रोक रखी है। 
सिंह ने कहा कि लालू हमेशा सच से हटकर झूठ,छल व प्रपंच का सहारा लेते हैं। छुटभैये सलाहकारों के कारण ही उनकी आज दुर्दशा हो रही है। नीतीश कुमार के खिलाफ गलत तस्वीर पेश कर छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं ।
प्रेस कांफ्रेंस में सांसद आरसीपी सिंह और प्रवक्ता नीरज कुमार भी मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS