ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
बिहार में राजनीतिक अस्थिरता और चुनाव की नौबत टालने के लिए चुप नहीं रहेगी भाजपा:विनोद नारायण झा
By Deshwani | Publish Date: 26/7/2017 2:53:36 PM
बिहार में राजनीतिक अस्थिरता और चुनाव की नौबत टालने के लिए चुप नहीं रहेगी भाजपा:विनोद नारायण झा

पटना, (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधान पार्षद विनोद नारायण झा ने बुधवार को यहां कहा कि भ्रष्टाचार और बेनामी सम्पत्ति के खिलाफ जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लड़ाई में उनकी पार्टी साथ देगी। बिहार में राजनीतिक अस्थिरता और विधानसभा का मध्यावधि चुनाव टालने के लिए भाजपा चुप नहीं बैठे रहेगी। महागठबंधन में महासंग्राम से भाजपा को कोई लेना-देना नहीं है।
झा ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। नीतीश कुमार को लालू ही गाली दिलवा रहे हैं। अब नीतीश कुमार को सोचना है कि वे लालू के साथ रहकर उनकी गाली सुनते रहेंगे और भ्रष्टाचार के सीबीआई मामले में आरोपी डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ चलेंगेे या अपनी चुप्पी तोड़ कोई निर्णय लेते हैं । 
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को समय आने पर समर्थन देने के संबंध में निर्णय भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व ही लेगा। इस संबंध में प्रदेश स्तर पर वे न कुछ कह सकते हैं और न इसके लिए अधिकृत है। हां, भाजपा की प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर नजर बनी है। हम नीतीश के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार से जंग की लड़ाई में वे लालू का कब साथ छोड़ते हैं । उन्होंने कहा कि देरशाम पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधायकों की बैठक भी बुलायी है। इसमें राजनीतिक स्थितियों पर चिंतन के साथ 28 जुलाई से शुरू हो रहे विधानमंडल सत्र के लिए पार्टी की रणनीति भी तय होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS