ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सुशील मोदी राजनीति में खलनायक हैं : सांसद भोला सिंह
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 7:24:13 PM
सुशील मोदी राजनीति में खलनायक हैं : सांसद भोला सिंह

पटना,  (हि.स.)। बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन में चल रहे घमासन के बीच सोमवार को भाजपा सांसद भोला सिंह ने पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी पर हमला बोल कर राजद को एक मुद्दा दे दिया है। भोला सिंह ने सुमो को बिहार की राजनीति का खलनायक कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ करने के साथ कहा है कि नीतीश के लिए जब भाजपा का दरवाजा-खिड़की खोलने की जरूरत है, तब सुमो दरवाजा छोड़ खिड़की तक बंद करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर सुशील मोदी की गिरफ्त में हाेने का आरोप लगाया है।
बेगूसराय से सांसद भोला सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को नायक की बजाय खलनायक बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि चंद्र मोहन राय सहित हमारे सरीखे लोगों को हाशिए पर ला दिया है। उनका एक खास खेमा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डा.श्रीकृष्ण सिंह के बाद नीतीश कुमार ने अपने कामों से राष्ट्रीय छवि बनायी है।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने भोला सिंह के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया । उन्होंने कहा कि सांसद के ऐसे बयान से पार्टी आहत महसूस करती है और इसे गंभीरता से लेेती है। उन्होंने कहा कि भोला बाबू पार्टी के सांसद और बड़े नेता हैं। उन्हें कोई शिकायत है तो पार्टी फोरम पर बात करनी चाहिए। इस तरह का बयान उन्हें शोभा नहीं देता।
इधर, राजद के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक रामानुज प्रसाद ने भोला​ सिंह के सुशील मोदी के संबंध में दिये बयान का समर्थन किया और कहा कि सुमो लालू परिवार के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप का सिलसिला चलाकर ओछी राजनीति कर रहे हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS