ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
क्या तेजस्वी को बर्खास्त करेंगे नीतीश?
By Deshwani | Publish Date: 15/7/2017 4:18:46 PM
क्या तेजस्वी को बर्खास्त करेंगे नीतीश?

पटना,  (हि.स.)। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के अपने छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार से संबंधित सीबीआई के मामले में फंसे होने के कारण उनसे इस्तीफा और सफाई की जदयू की मांग सिरे से खारिज कर दिये जाने के बाद सत्तारुढ़ महागठबंधन के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। अब सबों की निगाहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिकी हैं कि क्या वे तेजस्वी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगे?
हालांकि दोनों दलों की ओर से महागठबंधन अटूट होने और अपनी-अपनी ओर से महागठबंधन को नुकसान नहीं करने की भी बातें की जा रही हैं।
कौशल विकास पर शनिवार को यहां ज्ञान भवन में आयोजित सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री के रहते उप मुख्यमंत्री नहीं आये। मुख्यमंत्री के आने के पहले उप मुख्यमंत्री की कुर्सी के आगे लगा उनका नेम प्लेट पहले ढंक दिया गया और ​बाद में हटा दिया गया। तेजस्वी के लिए निर्धारित कुर्सी पर योजना एवं विकास मंत्री ललन सिंह बैठे। इस समारोह में पहले पहुंचे राजद कोटे के मंत्री विजय प्रकाश के बाजू में बैठने के बावजूद सीएम ललन सिंह से मुखातिब रहे । इस घटनाक्रम को भी सियासी गलियारे में नीतीश की राजद से बहुत अधिक हद दूरी बढ़ जाने के रूप में देखा गया।
जदयू विधायक दल के उप नेता एवं पूर्व मंत्री श्याम रजक ने शनिवार को राजद पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बुजुर्ग हो गये है। इसी कारण वे अनाप-शनाप बोल रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार पर समझौता करने वाले नहीं है। वे उचित समय पर निर्णय लेंगे।
वहीं दूसरे प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद को दिवार पर लिखा नहीं दिख रहा है। नीतीश कुमार ने पहले भी एफआईआर में नाम आ जाने पर अपने तीन मंत्रियों से इस्तीफा लिया है।


राजद की ओर से भी श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने श्याम रजक के बयान पर तंज कसा कि उन्हें भगवान सही बोलने की सदबुद्धि दें। उन्होेंने कहा कि बुजुर्ग को तो सम्मान करना चाहिए। राजद के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा के साथ जाना है, तो चले जायें।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS