ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
तेजस्वी के इस्तीफा का चार दिन इंतजार करेंगे सुशील मोदी
By Deshwani | Publish Date: 11/7/2017 8:29:01 PM
तेजस्वी के इस्तीफा का चार दिन इंतजार करेंगे सुशील मोदी

पटना, (हि.स.)| पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को यहां कहा ​कि भ्रष्टाचार मामले के आरोपी उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के स्वत: इस्तीफा के लिए वे भी चार दिन इंतजार करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब राजद को चार दिन की मोहलत दी है तब वह भी इंतजार करने को तैयार हैं। हालांकि राजद द्वारा तेजस्वी के इस्तीफा देने से इंकार करने के बाद नीतीश कुमार को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए था।

मोदी ने जदयू की दिनभर चली बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेस की । उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार जदयू ने तेजस्वी को सीबीआई के आरोप पर जनता के बीच सफाई देने की अपेक्षा है । इस मामले को 2008 में नीतीश कुमार की पहल पर उजागर किया गया था । उस समय शरद यादव के नेतृत्व में ललन सिंह, शिवानंद तिवारी, मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई नेताओं ने तत्कालीन प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया था। इस मामले को नीतीश काफी पहले से जानते हैं । सीबीआई द्वारा तो अब कार्रवाई शुरू हुई है।
उन्होंने कहा कि जदयू की बैठक के पूरे दिन कई नेताओं के बयान आते रहे कि मुख्यमंत्री अपने सिद्धांतों से और भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेन्स की नीति से पीछे नहीं हट सकते | ऐसे में उम्मीद थी कि नीतीश कुमार की ओर से राजद को तेजस्वी से तत्काल इस्तीफा देने को कहा जायेगा। इसके लिए नीतीश कुमार के सामने कोई मजबूरी नहीं दिखे। 
मोदी ने राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति में नीतीश सरकार को बाहर से समर्थन देने संबंधी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर सफाई दी। नित्यानंद से हुई बातचीत के हवाले कहा कि उनका बयान तोड़मरोड़ कर दिया गया। भाजपा केन्द्रीय पार्टी है। प्रदेश अध्यक्ष को इस प्रकार का निर्णय लेने की छूट नहीं है। संसदीय बोर्ड परिस्थिति अनुकूल निर्णय लेगा। भाजपा की प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर निगाह बनी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS