ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लालू बताये इतनी बड़ी संपत्ति कहां से अर्जित की :नित्यानंद राय
By Deshwani | Publish Date: 10/7/2017 7:58:20 PM
लालू बताये इतनी बड़ी संपत्ति कहां से अर्जित की :नित्यानंद राय

पटना, (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की संपत्ति पर बयान देते हुए कहा है कि राजद सुप्रीमों को राजनीतिक बयानबाजी छोड़कर बिहार की जनता को बताना चाहिए की इतनी भारी मात्रा में अवैध संपत्ति उन्होनें कहाँ से अर्जित की? 

 
भारतीय लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को संविधान और कानून पर भरोसा होना ही चाहिए। इस सन्दर्भ में अवैध और गैरकानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित करने वाले सभी लोगो पर कार्रवाई होनी ही चाहिए चाहे वे किसी भी हैसियत और किसी भी ओहदे पर हों। कानून अपना काम कर रही है और अवैध संपत्ति रखने वाले लालू परिवार सहित सभी लोगों पर कार्रवाई जरुर होनी चाहिए। 
उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार मुक्त शासन अभी भी यहां की आवाम के लिए सपने की तरह है और यह जगजाहिर सी बात है की भ्रष्टाचार रहित शासन सुनिश्चित किये बिना सुशासन का दावा खोखला ही साबित होगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार में शामिल सहयोगी दल के नेता पर ही अवैध या गैरकानूनी तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप हो तो फिर गठबंधन अनैतिक या अपवित्र ही कहा जायगा। 
श्री राय ने कहा है कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी की अपने गठबंधन सहयोगी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जी एवं उनके परिवार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी से आवाम के सामने सवाल खड़ा होता कि क्या उन्होंने सत्ता की मजबूरी में घुटने टेक दिए है या फिर जबरन चुप रहने को बाध्य कर दिए गये है? बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार राज्य की आवाम को बताएं की वह कब तेजस्वी और तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करेंगे?
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS