ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से 10 लोगों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 9/7/2017 6:49:18 PM
बिहार में अलग-अलग जगहों पर वज्रपात से 10 लोगों की मौत

पटना । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


रविवार को दोपहर बाद तेज बारिश के साथ वज्रपात से बिहार के अलग-अलग जिलों में दस लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के खेशरहिया गांव में धान की रोपनी कर रहे किसान शत्रुध्न राय का 24 वर्षीय पुत्र, इसी गांव के वैद्यनाथ राय के पुत्र 18 वर्षीय पुत्र गौतम राय की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई तथा गौतम का छोटा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
वहीं मगुराही पंचायत के भागवतपुर नोनिया टोला के मनोज महतो की 40 वर्षीय पत्नी वेदमिया देवी की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। वह खेत में पशु चारा लाने गई थी। दूसरी ओर सिघाड़ा गांव में हरिहर भगत की सात वर्षीय नाती की मौत भी आकाशीय बिजली से हो गई। यह घटना तब घटी जब वह बारिश के पानी में भींग कर खेल रहा था।
इधर पातेपुर प्रखंड के नीलो रुकुंदपुर पंचायत के पिडाउता खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से गणेश पासवान के 25 वर्षीय पुत्र रवींद्र पासवान की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब वह गांव में स्थित चिमनी के के उत्तर चंवर धान रोप रहा था। उससे थोड़ी दूरी पर धान रोप रहे अन्य लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तिसीऔता थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन को दी और निलो रुकुंदपुर के मुखिया राजू चौधरी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। मुखिया की ओर से मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये की सहायता उपलब्ध कराई गई।
वहीं सासाराम में एक, आरा में एक, सारण में दो और नालंदा जिले में एक की मौत हो गई।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS