ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पटना
तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 12:41:12 PM
तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग

पटना, (हि.स.)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा उनके मंत्री पुत्रों के 12 ठिकानों पर चल रही सीबीआई की रेड को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मंत्रिमंडल से अविलंब बर्खास्त करने की मांग की।
सुशील मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि नीतीश कुमार की यह अग्निपरीक्षा है कि वह भ्रष्टाचार में संलिप्त तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करते हैं या अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए चुप्पी साधे रहते हैं।
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के हितैषी बने शिवानंद तिवारी ने इस मामले को पहले उठाया था। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह ने भी इस मामले को पूर्व में उठाया था जो आज रंग ला रहा है।
सुशील मोदी ने कहा कि राजधानी पटना के प्रमुख इलाके में अवैध रूप से अर्जित जमीन पर 750 करोड़ रुपये से अधिक का तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का माल बन रहा है जिस पर अनियमितताओं को देखते हुए रोक लगा दी गई है।
तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार की 12 संपत्तियों को पहले ही जब्त कर लिया गया है और अब सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामलों में तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज कर छापेमारी की है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार धोखाधड़ी और जालसाजी के इन मामलों में नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS