ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
स्किल इंडिया प्रोग्राम : पटना में पैथोलोजी ट्रेनिंग सेन्टर में इच्छुक छात्रों का नामांकन शुरू
By Deshwani | Publish Date: 5/7/2017 8:25:36 PM
स्किल इंडिया प्रोग्राम : पटना में पैथोलोजी ट्रेनिंग सेन्टर में इच्छुक छात्रों का नामांकन शुरू

पटना में कंकड़बाग स्थित पीसी कालोनी में डॉॅ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर

बिहार में पहली बार दी जा रही ब्लड सैम्पल कलेक्शन व कैंसर जैसी बीमारी के लिए बायोप्सी जांच की ट्रेनिंग

पटना। राजधानी के कंकड़बाग स्थित पीसी कालोनी में डॉॅ प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर में पैथोलोजी ट्रेनिंग सेन्टर की शुरुआत की जा रही है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि यह ट्रेनिंग सेन्टर भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत शुरू की जा रही है। इच्छुक छात्र नामांकन करा सकते है।
यह भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय से मान्यता प्राप्त पैथोलोजी ट्रेनिंग सेन्टर है। उन्होंने बताया कि बिहार में पहली बार कैंसर जैसी बीमारी के लिए बायोप्सी टेस्ट व ब्लड सैंपल कलेक्शन ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होते ही कम से कम 15-से 20 हजार महीने की नौकरी की गारंटी है। उन्होंने ने बताया कि हमारे यहां तीन फैकल्टी शुरू की जा रही है।
1 मेडिकल लैब टेक्निशियन (MLT)- यह कोर्स दो साल का है। लिहाजा मंत्रालय द्वारा इस कोर्स को एक साल में ही पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इस लिए प्रशिक्षुओं को एक वर्ष में ही इस कोर्स में दक्ष बनाया जाएगा। इस कोर्स में 60 सीट है।
2 दूसरा कोर्स हिप्टोटेक्निशियन का है। जिसकी प्रशिक्षण अवधि 11 महीने है।  इस कोर्स में कैंसर जैसी बीमारियों की जांच के लिए बायोप्सी जांच के लिए बिहार में पहली बार शुरू की जा रही है। कैंसर के क्षेत्र में रोज-रोज नये रिसर्च हो रहे हैं। नये जांच सेंटर भी खुल रहे हैं।लेकिन प्रशिक्षित टेक्निशियन की भारी कमी है। इस कोर्स में 30 सीट हैं। 
3 तीसरा कोर्स फ्लेबोकेमिस्ट का है। इस कोर्स में ब्लड सैम्पल कलेक्ट करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसकी ट्रेनिंग की अवधि सबसे कम 4 महीने की है। इस कोर्स में भी 60 सीटें हैं।
डॉ रंजन ने देशवाणी को बताया कि इच्छुक छात्र हमारे इमेल एड्रेस पर कन्टैक्ट कर सकते हैं। 
prabhtdrranjan@gmail.com
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS