ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
मिड डे मील मामला: 23 बच्चों की मौत मामले में प्रिंसिपल को हाईकोर्ट से जमानत
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2017 9:30:01 PM
मिड डे मील मामला:  23 बच्चों की मौत मामले में प्रिंसिपल को हाईकोर्ट से जमानत

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क।
बिहार के चर्चित छपरा मिड डे मील में 23 छात्रों की मौत मामले में उम्र कैद की सजा पाए तत्कालीन प्रिंसिपल मीना देवी को पटना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है।  इस मामले में निचली अदालत ने मीना देवी को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए पटना हाई कोर्ट में अपील दायर की गयी थी। बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड के धर्मासती गंडामन स्कूल में 16 जुलाई 2013 को मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।मीना देवी की जमानत याचिका पर न्यायमूर्ति किशोर कुमार मंडल की खंडपीठ ने सोमवार को सुनवाई की। बता दें कि इससे पहले निचली अदालत ने प्रिंसिपल मीना देवी को एक धारा में 7 साल और दूसरी धारा में 10 साल की सजा सुनाई थी और साथ ही अदालत ने मीना देवी पर 3 लाख 75 हजार का जुर्माना भी लगाया था।

2013 में  छपरा के मशरक प्रखंड स्थित स्कूल में हुई थी घटना
बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड के धर्मासती गंडामन स्कूल में 16 जुलाई 2013 को मिड डे मील खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।
2013 में यह घटना बिहार की राजधानी पटना से 60 किमी दूर और छपरा से 25 किमी दूर मशरख ब्लॉक के दहरमासती गंडामन गांव के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में हुई थी।

मिड डे मील में बच्चों को दाल, चावल और सोयाबीन की सब्जी दिया गया था जिसे खाने के तुरंत बाद बच्चे बीमार होने लगे थे। 
मरने वालों में रसोईया भी थी शामिल
मिड डे मील खा कर बीमार हुए बच्चों को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया था जिसके बाद में हालत बिगड़ने पर रसोइये सहित 27 लोगों को पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरने वालों में 21 बच्चों के अलावा वह महिला भी शामिल थी, जिसने बच्चों के लिए भोजन तैयार किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS