ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
खराब रिजल्ट पर बिहार बोर्ड के सचिव सहित कई अधिकारी बदले ​
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2017 8:03:03 PM
खराब रिजल्ट पर बिहार बोर्ड के सचिव सहित कई अधिकारी बदले  ​

पटना,  (हि.स)। बिहार बोर्ड की वर्ष 2017 की मैट्रिक और इंटर का ​खराब रिजल्ट होने और कॉपियां देखने में गडबड़ी की आम शिकायतों के बीच सरकार ने बोर्ड के सचिव, संयुक्त सचिव और उप सचिवों को बदल दिया है। मधुसूदन पासवान को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) नया सचिव बनाया गया है। वे ​जमुई के डीपीओ रहते प्राथमिक शिक्षा निदेशालय में प्रतिनियुक्ति पर थे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के भी बदले जाने के आसार हैं। पटना के प्रमंडलीय आयुक्त रहते वे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ जेल आईजी का भी दायित्व संभाल रहे है।

बिहार शिक्षा सेवा के 161 अधिकारियों के शुक्रवार की देर रात जारी तबादला आदेश में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मौजूद सचिव रहे अनूप कुमार सिन्हा को हटाकर उच्च शिक्षा निदेशालय में अवकाश रक्षित पदाधिकारी के रूप में रखा गया है। वहीं बोर्ड में संयुक्त सचिव के पद पर प्रतिनियुक्त विजय कुमार हिमांशु को डीपीओ जमुई बनाया गया है। डीपीओ पटना स्मिता भारती को बीएसईबी में उप सचिव बनाया गया है। उपसचिव रहे प्रवीण कुमार सिंह को डीपीओ सीतामढ़ी का जिम्मा मिला है। बोर्ड में उपसचिव रहे कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना में महाप्रबंधक बनाया गया है। 
मालूम हो कि इस वर्ष ग्रेस मार्कस देने के बावजूद मैट्रिक में दो—तिहाई और इंटर में आधे छात्रोें के फेल होने से ​ 16 लाख छात्रों का भविष्य दांव पर है। उनके लिए विशेष परीक्षा और पूरक परीक्षा लेने की तैयारी है। विपक्ष ने इसे मुदृदा बनाकर शिक्षा मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी के इस्तीपफा की मांग को लेकर अभियान छेड़ दिया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS