ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जेपी सेतु बना नो सेल्फी जोन, पकड़े जाने पर जुर्माना, 60 कम्युनिटी पुलिस तैनात
By Deshwani | Publish Date: 1/7/2017 5:31:06 PM
जेपी सेतु बना नो सेल्फी जोन, पकड़े जाने पर जुर्माना, 60 कम्युनिटी पुलिस तैनात

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 हादसों पर नियंत्रण के लिए 19 दिन पुराने जेपी सेतु पर 60 कम्युनिटी पुलिस की तैनाती की गई है। इसके साथ ही सेतु को नो सेल्फी जोन घोषित किया गया है। यहां सेल्फी लेते पकड़े जाने पर 600 रुपए का जुर्माना लगेगा। शनिवार को ट्रैफिक एसपी प्राणतोष दास सेतु पर पहुंचे और हेलमेट नहीं लगाने वाले बाइक सवारों को पकड़ा। उद्घाटन के बाद से ही इस सेतु बर बड़ी संख्या में लोग सैर सपाटे के लिए जुट रहे थे और सेल्फी ले रहे थे। सेल्फी ले रहे लोगों की भीड़ के चलते पुल पर कई हादसे भी हुए थे। ट्रैफिक एसपी पीके दास ने कहा कि पुल पर परिचालन शुरू होने के बाद से 7 दुर्घटनाएं हुई हैं। इसमें सोनपुर थाना में 2 कांड और गांधी मैदान यातायात थाना में एक कांड दर्ज किया गया है। इन दुर्घटनाओं में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इन हादसों पर रोक लगाने के लिए तीन पालियों में 10 स्थानों पर दो-दो कम्युनिटी पुलिस की तैनाती की गई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS