ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
जीएसटी का कांग्रेस, राजद विरोध ओछी राजनीति का परिचायक: सुशील मोदी
By Deshwani | Publish Date: 30/6/2017 8:08:00 PM
जीएसटी का कांग्रेस, राजद विरोध ओछी राजनीति का परिचायक: सुशील मोदी

पटना  (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित जीएसटी समारोह का कांग्रेस का बहिष्कार और राजद का विरोध ओछी राजनीति का परिचायक है। जीएसटी लागू होने पर उपभोक्ता राज्य होने के कारण बिहार में 25 फीसदी तक वृद्धि संभावित है। 

श्री मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि जीएसटी का विरोध करने वाले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जिनके विधायकों की संख्या 80 और कांग्रेस की 27 हैं को यह ऐलान करने की हिम्मत है कि बिहार में जीएसटी लागू नहीं होने देंगे। जब जीएसटी बिल संसद और विधानमंडल में सर्वसम्मति से पारित किया जा रहा था तब इन दोनों ने समर्थन क्यों किया था?
प्रदेश में जदयू—भाजपा की साझा सरकार में वित्त मंत्री रहे मोदी ने कहा कि 2015-16 की तुलना में 2016-17 में बिहार में वाणिज्य कर की वृद्धि दर मात्र 9 प्रतिशत रही। जीएसटी लागू होने के बाद केन्द्र सरकार ने राज्यों को वाणिज्य कर में सालाना 14 फीसदी वृद्धि की गारंटी दी है। 14 फीसदी से कम कर संग्रह होने पर मुआवजा मिलेगा। उपभोक्ता राज्य होने के कारण बिहार में 25 फीसदी तक वृद्धि संभावित है। जीएसटी लागू होने पर माल की ढुलाई में चेक पोस्ट के कारण लगने वाले समय में 16 प्रतिषत की कमी आएगी। छोटे कारोबारियों की परेशानी के मद्देनजर 20 लाख तक के टर्नओवर वालों को कर से मुक्त रखा गया है वहीं 75 लाख तक वालों को मात्र 1 फीसदी कर देना होगा। 
श्री मोदी ने कहा कि​ लालू प्रसाद को कर संग्रह और वृद्धि से कोई मतलब नहीं हैं, उन्हें तो अपने परिवार की एक हजार करोड़ की बेनामी सम्पति बचाने की चिन्ता है। कांग्रेस के जिन दो वित मंत्रियों प्रणव मुख्यर्जी और पी चिदम्बरम ने जीएसटी की मूल अवधारणा को आगे बढ़ाया, जिस जीएसटी बिल को देष के 29 राज्यों और दो केन्द्र षासित प्रदेषों ने सर्वसम्मति से पारित किया उस का विरोध कर कांग्रेस अपनी ओछी राजनीति का परिचय दे रही है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS