ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार महादलित मिशन में हेराफेरी के दोषियों को सख्त सज़ा हो: सीमा
By Deshwani | Publish Date: 28/6/2017 7:12:30 PM
बिहार महादलित मिशन में हेराफेरी के दोषियों को सख्त सज़ा हो: सीमा

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने कहा कि बिहार में महादलित मिशन में हेराफेरी की जांच में सामने आए खुलासे चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जब ये गड़बड़ी हुई तब कौन सी सरकार थी और अब कौन सी सरकार है, सीधे तौर पर जनता के सामने ये सच्चाई आनी चाहिए कि महादलित मिशन में गोलमाल का जिम्मेदार कौन है? जांच में जो भी दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
रालोसपा महिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार महादलित मिशन में महादलित छात्रों के कौशल विकास के लिए कुल 52 तरह की ट्रेनिंग का प्रावधान किया गया था, लेकिन जिस कंपनी को काम दिया गया, उसने पहले से खोले गए निजी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स को ही रजिस्टर्ड दिखा दिया। हजारों महादलित छात्रों को ट्रेनिंग दी ही नहीं गई और कागजों में ही बता दिया गया कि ट्रेनिंग दे दी गई। इसी तरह एक ही छात्र को कागजों पर दो ज़िलों में ट्रेनिंग दिला दी गई। सीमा सक्सेना ने कहा कि इस पूरे मामले में कितने बड़े स्तर पर घोटाला किया गया, इसका पता इसी से चलता है कि एक ही काम के लिए दो-दो एजेंसियों को भुगतान कर दिया गया। सीमा सक्सेना ने कहा कि बिहार में इसी तरह से काम होता है। उन्होंने सत्तापक्ष से पूछा है कि जब ऊपर से नीचे तक इसी तरह भ्रष्टाचार हो रहा है, महादलित छात्रों तक के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है, कौशल विकास के नाम पर सरकार-अफसर मिलीभगत करके अपना विकास कर रहे हैं तो फिर महादलितों के विकास और युवाओं को कौशल विकास से स्वावलंबी बनाने के दावे कैसे अमल में आएंगे? उन्होंने निगरानी ब्यूरो से मांग की कि सभी दोषियों के नाम उजागर किए जाएं और बिना किसी लीपापोती किए सभी पर कानूनसम्मत कार्रवाई की जाए।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS