ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार में रेत और पत्थरों के अवैध उत्खनन पर रोक क्यूं नहीं लगा रही सरकार: सीमा
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2017 6:17:10 PM
बिहार में रेत और पत्थरों के अवैध उत्खनन पर रोक क्यूं नहीं लगा रही सरकार: सीमा

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने बिहार में रेत के अवैध उत्खनन और इससे होने वाले राजस्व नुकसान को गंभीर मुद्दा बताते हुए हैरानी जताई है कि इस बारे में किसी राजनीतिक दल को ख्याल क्यों नहीं आ रहा है? कहा कि रेत के अवैध उत्खनन से रेत माफिया करोड़ों की कमाई कर रहे हैं, जबकि बिहार की आम जनता को घर बनाने के लिए भी रेत महंगी कीमत में खरीदनी पड़ती है और खुलेआम हो रहे इस अवैध धंधे पर शासन-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
रालोसपा महिला अध्यक्ष ने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन में सरकार और प्रशासन की रेत माफिया से मिलीभगत की चर्चा बिहार में आम है और शायद इसी सांठगांठ के कारण शासन-प्रशासन ने जान-बूझकर चुप्पी साध रखी है। हालत ये है कि बिहार की राजधानी के आसपास के मनेर जैसे इलाकों में भी गंगा और सोन नदियों से उत्खनन किया जा रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक दिन-रात ट्रक, ट्रैक्टर से रेत की ढुलाई हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को रेत से राजस्व के रूप में मुश्किल से 1000 करोड़ रुपये सालाना वसूल हो पा रहा है, दूसरी ओर इसकी तीन गुना कमाई यानी 3000 रुपये करोड़ का अवैध कारोबार हो रहा है। सीमा सक्सेना ने कहा कि रेत उत्खनन के साथ-साथ बिहार में पहाड़ों से पत्थरों की अवैध खुदाई भी की जा रही है, जिससे वन एवं पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। कैमूर की पहाड़ियों को पहुंचाया जा रहा ये नुकसान आने वाले समय में बड़ी परेशानी का कारण भी बन सकता है। उन्होंने महागठबंधन सरकार से मांग की है कि वो रेत और खनन माफिया पर कानूनी कार्रवाई करे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS