ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
ईद से पहले जारी हुई नियोजित शिक्षकों के मानदेय की राशि, शीघ्र खाते में भेजने का आदेश
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2017 5:58:32 PM
ईद से पहले जारी हुई नियोजित शिक्षकों के मानदेय की राशि, शीघ्र खाते में भेजने का आदेश

पटना । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के करीब ढ़ाई लाख नियोजित शिक्षकों के वेतन की राशि जारी कर दी है। वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को जिलों को राशि भेज दी गई है। जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि हर हाल में ईद के पहले शिक्षकों के खाते में राशि पहुंचा दी जाए। बता दें कि केंद्र सरकार ने सर्वशिक्षा अभियान मद में एडहॉक रूप में 8.49 अरब रुपये जारी किए हैं। इस राशि में राज्यांश मद के 5.66 अरब रुपये बीते शुक्रवार को ही शिक्षकों के वेतन की राशि जारी करने की अनुमति सरकार ने दी थी। अब जबकि वित्त विभाग से अनुमति मिल गई है तो गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने जिलों को शिक्षकों की संख्या के आधार पर राशि का आवंटन भेज दिया है। इस राशि से नियोजित शिक्षक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापित स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक और प्राध्यापक सहित 2,47,681 शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाना था। लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि शुक्रवार के बाद से बैंक तीन दिन बंद रहेंगे। सोमवार को ईद का अवकाश है, ऐसे में ईद के पहले भुगतान कैसे हो पाएगा। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS