ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
आधी आबादी वालीबॉल कप 2017 की चैंपियन बनी बिहार चैलेंजर्स
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 9:45:09 PM
आधी आबादी वालीबॉल कप 2017 की चैंपियन बनी बिहार चैलेंजर्स

पटना। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


बिहार चाइलेंजर्स ने कांटे के मुकाबले में आज चेन्‍नई क्‍वींस को हरा कर आधी आबादी वालीबॉल कप पर कब्‍जा जमा लिया। पटना स्थित पाटलिपुत्रा खेल परिसर में हुए फाइनल मैच में आज बिहार चाइलेंजर्स ने चेन्‍नई क्‍वींस को 3-2 से हरा कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। बिहार चाइलेंजर्स ने 25-18, 26-28, 25-20, 27-25 और 15-05 से चेन्‍नई क्‍वींस को हरा चैंपियंस बना। बिहार चाइलेंजर्स ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाते हुए अपराजित टीम रही है।
मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच बिहार चाइलेंजर्स की प्रियंका को चुना गया, जबकि मिनिबोल अब्राहम प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। आधी आबादी फाउंडेशन की ओर से विजेता बिहार चाइलेंजर्स टीम को ट्राफी व छह लाख का चेक और उपविजेता चेन्‍नई क्‍वींस को भी ट्रॉफी व तीन लाख का चेक दिया गया। मैच के रेफरी अविनाश चंद्र सिंह थे।
आधी आबादी वॉलीबॉल कप के फाइनल मुकाबले के दौरान केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार के कला, संस्‍कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम, पटना जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्‍यक्ष संजय कुमार सिंह, वॉलीबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, पटना नगर निगम के उपमेयर विनय कुमार पप्‍पू, विधायक श्याम रजक, पटना के प्रख्‍यात शल्‍य चिकित्‍सक डॉ अमूल्‍या सिंह, आधी आबादी फाउंडेशन के सीईओ दिनेश सिंह, संजय कुमार सोनू, मीडिया प्रभारी रंजन सिन्हा और श्याम झा उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS