ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
बिहार के शिक्षा मंत्री की वाई श्रेणी सुरक्षा हटी, राजनीति करने का आरोप लगाया
By Deshwani | Publish Date: 17/6/2017 6:17:23 PM
बिहार के शिक्षा मंत्री की वाई श्रेणी सुरक्षा हटी, राजनीति करने का आरोप लगाया

पटना,  (हि.स) । केन्द्र सरकार ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी को सुशील कुमार शिंदे के गृह मंत्री रहते मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। इसके कारण उनकी सुरक्षा में लगे केन्द्रीय अद्धसैनिक बल के जवानों को ​हटा दिया गया है। इस पर अशोक चौधरी ने यह कहते हुए विरोध जताया कि सुरक्षा को लेकर राजनीति हो रही है।
केन्द्र सरकार पारदर्शिता नहीं बरत रही है । ऐसा कैसे हो सकता है भाजपा के नेताओं को खतरा है और दूसरे दलों के राजनीतिक व्यक्तियों को नहीं। सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएपफ जवानों की उन्हें मिली सुरक्षा क्यों हटाई गयी ,इसका जवाब तो केन्द्र सरकार ही दे सकती है। शिक्षा मंत्री को अब अन्य मंत्रियों की तरह राज्य पुलिस के जवानों को हाउस गार्ड और बाडी गार्ड के रुप में तैनात किया जायेगा।
जानकार सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजनीतिक नेताओं को विभिन्न श्रेणी की मिली सुरक्षा जरूरतों की समय-समय पर समीक्षा कर सुरक्षाव​धि विस्तार की जाती है या समाप्त कर दी जाती है।
केन्द्र सरकार ने जन अधिकार पार्टी के संस्थापक एवं सांसद पप्पू यादव को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस कर ली थी। इस पर पप्पू यादव ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से जब सम्पर्क किया तब सीआरपीएफ जवानों की उन्हें मिली सुरक्षा बरकरार रखी गयी है।
वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और भाजपा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू को भी केन्द्र की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS