ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
लालू के 70वें जन्म दिन को राजद ने सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया
By Deshwani | Publish Date: 11/6/2017 5:12:32 PM
लालू के 70वें जन्म दिन को राजद ने सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया

पटना, (हि.स.) । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 70वें जन्म दिन पर रविवार को राजधानी में खास राजनीतिक हलचल रही। रविवार सुबह जदयू अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन्म् दिन की बधाई देने लालू के आवास पहुंचे । पूरे दिन लालू के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। बिहार में सत्तारुढ़ महागठबंधन में राजद के शामिल होने के का लाभ उठाकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद के जन्म दिन पर गंगा नदी पर बने दो नवनिर्मित पुलों दीघा-सोनपुर जेपी सेतु और आरा-छपरा वीर कुंवर सिंह सेतु के लोकार्पण को यादगार बनाया।

राज्य पुल निगम का स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित विशेष समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो सेतु का लोकापर्ण के साथ 138 अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन-शिलान्यास किया। इस समारोह में लालू प्रसाद ने भी शिरकत की।

लालू प्रसाद के जन्म दिन को राजद ने सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया। शनिवार को मध्य रात पूरा होते ही तारीख बदलने पर रात 12 बजे के कुछ ही क्षण बाद प़ुत्र तेजस्वी, पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पुत्री सांसद मीसा ने लालू के जन्मदिन का केक काटा। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे । 

मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के स्वस्थ् जीवन की कामना करने के साथ कहा कि उन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा में लगा दिया है। छात्र जीवन से अब तक इन्होंने जो योगदान दिया है, वह अहमियत रखता है। पार्टी कार्यालय से लेकर लालू के सरकारी आवास समेत पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर लालू को बधाई देने वाले पोस्टर लगे हुए हैं। वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व ने बताया कि पार्टी लालू के जन्मदिन पर 70 पाउंड का केक काटा गया ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS