ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
घोटालेबाजों का अड्डा बना शिक्षा विभाग: रूंगटा
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 4:27:15 PM
घोटालेबाजों का अड्डा बना शिक्षा विभाग: रूंगटा

पटना, (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा ने कहा है कि बिहार में शिक्षा के साथ परीक्षा प्रणाली की बिगड़ती हालत के लिए गठबंधन में शामिल दल पूर्ण रूप से जिम्मेवार है। 2016 में इंटर टॉपर घोटाले में गठबंधन में शामिल राजद का हाथ उजागर हो चुका है । इस संबंध में जदयू की पूर्व विधायक उषा सिन्हा एवं उनके पति बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद अभी भी जेल में हैं वहीं इसके मुख्य सूत्रधार राजद नेता बच्चा राय भी जेल के भीतर हैं । 

 
उन्होंने कहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता अनर्गल एवं ओछे आरोप लगाकर सरकार की नाकामियों को छुपाने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने बिहार सरकार से पूछा कि वह उन्हें इस बात की जानकारी दे कि बोर्ड अधिकारियों पर उनकी लापरवाही एवं अनियमितता के लिए कब तक कार्रवाई की जायेगी ? शिक्षा विभाग के निकम्मेपन एवं बिहार बोर्ड की गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली के कारण मेघावी परिक्षार्थियों के साथ-साथ पूरा बिहार कब तक अपमानित होता रहेगा ? यह जगजाहिर हो गया है कि जहां बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में सूबे के 33 प्रतिशत छात्र पास हुए, वहीं सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बिहार का रिजल्ट राष्ट्रीय औसत से 5 प्रतिशत अधिक यानि 95 प्रतिशत रहा । एक ही समय में दोनों परीक्षाओं के परिणाम राज्य की शिक्षा व्यवस्था एवं विषेष रूप से उत्तर -पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में धांधली को ही दिखाता है। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS