ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
रेप पीड़िता के बालिग होने पर आरोपी से होगी शादी
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 3:12:16 PM
रेप पीड़िता के बालिग होने पर आरोपी से होगी शादी

पटना, (हि.स.)। पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र में एक युवक ने गांव की ही एक 11 साल की बच्ची से रेप किया। पंचायत ने फैसला दिया कि पीड़िता को पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है। जब पीड़िता सात साल बाद बालिग हो जाएगी तब आरोपी से उसकी शादी करवा दी जाएगी, जिसे आरोपी को स्वीकार करना होगा। 

पीड़िता की नानी के अनुसार, बायसी थाना क्षेत्र में 23 मई को कक्षा छह में पढ़ने वाली 11 वर्षीय एक नाबालिग घर में अकेली थी। घर के सदस्य काम पर गए हुए थे। नानी भी जलावन लेने गई थी। घर में लड़की को अकेला देख गांव के ही युवक कालिका बोसाक ने उसके घर में घुस गया। उस समय नाबालिग छत पर कपड़े सुखाने गई हुई थी। आरोपी ने छत पर पहुंचकर उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी बीच नानी लौट आई और छत पर गई तो आरोपी को उसके साथ दुष्कर्म करते देखा। जब नानी ने शोर मचाया तो आरोपी उसे धक्का देकर भाग गया।
नाबालिग से रेप और पंचायत में आरोपी को सजा सुनाने का मामला एसपी के जनता दरबार में पहुंचा। लड़की के मामा और नानी ने एसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और इंसाफ की गुहार लगाई। लड़की के मामा ने कहा कि आरोपी की उम्र बहुत ज्यादा है। उन्होंने आरापियों और पंचायत करने वालों का नाम बताते हुए थाना में मामला दर्ज करने और आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की। 
लड़की के मामा ने कहा कि पंचायत करने में गांव के कुछ दबंग चंद्र मोहन डीलर, रामदेव यादव, दयानंद यादव, सत्यनारायण यादव, टीकालाल बोसाक शामिल थे। जिन्होंने स्टांप पेपर पर लिखवाकर आश्वासन दिया कि सात साल बाद आरोपी शादी कर लेगा। एसपी निशांत तिवारी ने परिजनों को न्याय का भरोसा दिया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS