ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2017 3:05:57 PM
इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का हंगामा

पटना,(हि.स.)| इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी को लेकर कापियों के पुनर्मूल्यांकन , शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी तथा बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर को पद से हटाने की मांग कर रहे छात्रों ने मंगलवार को राजधानी पटना के प्रतिबंधित क्षेत्र में जम कर हंगामा किया| बाद में छात्रों को सुरक्षाबलों ने हटाया | 
  एआईएसएफ समेत विभिन्न संगठनों के छात्र सुबह से ही सड़कों पर उतर आये और मुख्यमंत्रीकुमार से मिलने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़ने लगे | सुरक्षा के दृष्टिकोण से छात्रों को आगे नहीं बढ़ने दिया गया जिसके बाद उत्तेजित छात्र प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना पर बैठ गए | छात्रों ने कहा कि जबतक कापियों के पुनर्मूल्यांकन नहीं होगा उनका आन्दोलन जारी रहेगा | 
  छात्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुनर्मूल्यांकन की बात कही थी किन्तु वे अब अपने वादे से पीछे हट रहे हैं | छात्रों ने कहा कि जिस प्रतिबंधित क्षेत्र की बात कहकर उन्हें प्रदर्शन से हटाया जा रहा है उस स्थल पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के मंत्री पुत्र ने भी जुलूस निकाला था और भाजपा ने भी प्रदर्शन किया था | आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि छात्र निरीह होता है इसलिए उनपर कार्यवाई हो रही है | 
  आधिकारिक सूत्रों ने इस बीच कहा कि नीतीश कुमार ने कापियों के पुनर्मूल्यांकन से इनकार किया है | पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने बताया कि इंटर टॉपर गड़बड़ी में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है | 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS