ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
चीनी मिल के दो कर्मचारियों के आत्मदाह मामले की जांच करेगी सीबीआई
By Deshwani | Publish Date: 3/6/2017 5:14:15 PM
चीनी मिल के दो कर्मचारियों के आत्मदाह मामले की जांच करेगी सीबीआई

पटना, ( हि.स.)| बिहार सरकार ने राज्य के पूर्वी चम्पारण में मोतिहारी स्थित हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों की हाल ही में हुए आत्मदाह के मामले की जांच सी बी आई से कराने की अनुशंसा की है|
राज्य मुख्यालय सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि गत 10 अप्रैल को हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों के आत्मदाह मामले की जांच सीबीआई से कराने की राज्य सरकार ने शुक्रवार को अनुशंसा की| सूत्रों ने बताया कि विगत 12 वर्षों से बंद पड़ी हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों के आत्मदाह मामले की जांच मोतिहारी पुलिस कर रही थी। 
उल्लेखनीय है कि विगत 10 अप्रैल को पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में हनुमान चीनी मिल के दो कर्मचारियों नरेश प्रसाद श्रीवास्तव और सूरज बैठा ने कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया था। नरेश श्रीवास्तव की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई थी। आत्मदाह करने वाले चीनी मिल कर्मचारियों के परिजनों का दावा था कि उनकी हत्या की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इस चीनी मिल में काम करने वाले मजदूर 7 अप्रैल से मिल को फिर से खुलवाने तथा मिल मजदूरों के बकाए के भुगतान के लिए, मिल के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। आंदोलनों के तीसरे दिन 10 अप्रैल को मिल के दो मजदूरों नरेश श्रीवास्तव और सूरज बैठा ने कथित तौर पर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
इस मामले में मालिक नोपानी और मिल के प्रबंधक आरपी सिंह समेत कुल 29 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी| इस मामले में 125 अज्ञात लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया था। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS