ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
बिहार
प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां
By Deshwani | Publish Date: 31/5/2017 5:07:12 PM
प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना,  (हि.स.)। इंटर परीक्षा के परिणाम में हुई कथित गड़बड़ी के विरोध में बुधवार को इंटर काउंसिल कार्यालय पर छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान इंटर की परीक्षा में फेल घोषित प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच बहस हो गयी और छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने छात्रों को जहां देखा, उनकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने आस-पास की दुकानों में खड़े छात्रों को भी नहीं छोड़ा और उन पर जमकर लाठियां भांजी।

यहां तक कि उन्हें मोर्यालोक, तारामंडल तक खदेड़ा और वहां भी उन पर लाठियां बरसाईं। छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंके।
आज सुबह बड़ी संख्या में छात्र इंटर के रिजल्ट में हुए गड़बड़ी को लेकर काउंसिल के गेट पर जमा हुए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में भी लिया है। इस दौरान राजधानी के मौर्य लोक और तारा मंडल के आस-पास शांतिपूर्वक खड़े छात्रों और अभिभावकों को भी नहीं छोड़ा गया।
इन छात्रों का आरोप है कि इंटर काउंसिल द्वारा जानबूझकर उनके रिजल्ट में गड़बड़ी की गई है। छात्र शिक्षा मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दोबारा परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे।

छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर करगिल चौक से पटना विश्वविद्यालय गेट तक आक्रोश मार्च किया। वहीं, छात्रों के 0जुटने के बाद प्रशासन ने इंटर काउंसिल कार्यालय के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा था। स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS