ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
बिहार
सांसद पुत्र का शव आते ही मचा कोहराम, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
By Deshwani | Publish Date: 28/5/2017 6:36:44 PM
सांसद पुत्र का शव आते ही मचा कोहराम, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

पटना । देशवाणी न्यूज नेटवर्क


 वैशाली से लोजपा सांसद रामाशंकर सिंह उर्फ रामा सिंह के बेटे राजीव प्रताप सिंह की उत्तर  प्रदेश के इलाहाबाद में शनिवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। रविवार को पटना में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया। इस बीच बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार तथा उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सहित कई नेताओं ने रामा सिंह को फोन कर उन्‍हें सांत्‍वना दी है।  राजीव प्रताप सिंह का शव आज पटना के राजीव नगर स्थिति आवास पर सुबह लाया गया। राजीव की मां बेटे के शव से लिपटकर रोने लगी। वहीं पत्नी और बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। पटना के दीघा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।  पिता रामा सिंह ने बेटे राजीव की अर्थी को नम आंखों से कंधा दिया। राजीव के चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी।
 इस दौरान कई पार्टी के नेता और रामा सिंह के रिश्तेदार भी साथ थे।  रामा सिंह के बेटे की मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार समेत कई नेताओं ने दुख जताया हैं।

सड़क हादसे में राजीव की हुई थी मौत
 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार को राजीव की कार इलाहाबाद के सोरांव क्षेत्र में वनकट गांव के सामने हंडिया-कोखराज हाइवे पर ट्रक से टकरा गई।
गंभीर रूप से घायल राजीव को इलाहाबाद स्थित एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  राजीव सिंह हिमाचल के खुड्डा में केनरा बैंक में प्रबंधक थे।
राजीव वैशाली के सांसद रामाकिशोर सिंह के एकलौते पुत्र थे। एक साल पहले ही 16 मई 2016 को उनकी शादी हुई थी। घटना के बाद सांसद के घर पर मातम का माहौल है। सासंद रामा सिंह भी कई बार बेहोश हो चुके हैं। सासंद की पत्नी वीणा सिंह पटना में एक शिक्षण संस्थान चलाती हैं। वहीं पूरा परिवार रहता है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS