ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
पाकुड़
डेंगू के दो और मरीज सदर अस्पताल में भर्ती
By Deshwani | Publish Date: 12/8/2017 11:25:19 AM
डेंगू के दो और मरीज सदर अस्पताल में भर्ती

पाकुड़, (हि.स.)। सदर प्रखंड के कुमारपुर और देवतल्ला गांव के डेंगू पीड़ित दो लोगों को शुक्रवार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है । इसमें कुमारपुर का अशरफ विश्वास तथा देवतल्ला के रफिकुल शेख हैं । दोनों का इलाज जारी है । मरीजों के परिजनों ने बताया कि ये लोग पंद्रह दिनों से बुखार से पीड़ित हैं । शुरूआती दौर गांव में ही उनका इलाज करवाया गया, लेकिन हालत बिगड़ती चली गई तब जाकर यहाँ लाया तो जांच में डेंगू पाया गया । 
उल्लेखनीय है कि पाकुड़ तथा हिरणपुर प्रखंडों के कई गांवों में डेंगू का कहर जारी है । इस वर्ष अबतक दो की मौत हो चुकी है । पिछले वर्ष करीब दर्जन भर लोगों की मौत हुई थी । हालांकि मेडिकल टीम लगातार डेंगू प्रभावित गांवों का दौरा कर मरीजों की खोज कर उनका इलाज कर रही है । साथ ही गांवों में फाॅगिंग आदि करने के अलावा लोगों को जागरूक भी कर रही है । लेकिन अभी तक इसे नियंत्रित नहीं कर सकी है । अभी भी हिरणपुर के कमलघाटी, जबरदाहा के साथ ही पाकुड़ के संग्रामपुर, कुमारपुर, गंधायपुर, गोपीनाथपुर आदि तकरीबन दर्जन भर गांवों के पचास से भी ज्यादा डेंगू पीड़ित लोग भागलपुर के अलावा पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में भर्ती हैं ।
डेंगू के अलावा जिले कई गाँवों में कालाजार और वायरल फीवर का भी प्रकोप देखा जा रहा है ।बकौल सिविल सर्जन डाॅक्टर एन के मेहरा हमारी मेडिकल टीम लगातार डेंगू प्रभावित गाँवों का दौरा कर रही है । साथ ही कालाजार आदि के मरीजों का भी इलाज कर रही है । सिर्फ लोग समय रहते अस्पताल पहुंचें । दवा की कोई कमी नहीं है ।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS