ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
जब्त ट्रैक्टर चालक और मालिकों पर एफआईआर
By Deshwani | Publish Date: 2/6/2017 4:30:36 PM
जब्त ट्रैक्टर चालक और मालिकों पर एफआईआर

पाकुड़,  (हि.स.)। पाकुरिया पुलिस ने अवैध बालू ढुलाई में लगे सात ट्रैक्टरों के चालक और मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत गुरुवार को नामजद मामला दर्ज किया है। गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी नदी के विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू खनन तथा ढुलाई में लगे लगे सात ट्रैक्टरों को बेनाकुडा, बड़ासिंहपुर, घुरनी घाट जैसे स्थानों से जब्त किया था। जब्त सभी ट्रैक्टर पश्चिम बंगाल के हैं जिनमें से एक को छोड़कर किसी भी ट्रैक्टर पर नम्बर प्लेट तक नहीं लगे थे। इसके अलावा सातों ट्रैक्टरों में से किसी के भी पास बालू खनन तथा ढुलाई से संबंधित किसी भी तरह का कोई दस्तावेज भी नहीं था।
इस छापेमारी के खिलाफ ट्रैक्टर मालिक यूनियन के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने यूनियन के अध्यक्ष सह राजपोखर पंचायत के मुखिया ढेना मरांडी के नेतृत्व में पाकुरिया थाना पर धरना प्रदर्शन करते हुए रोड जाम कर दिया। वे पुलिस पर दबाव बनाकर जब्त ट्रैक्टरों को छुड़ाने की मांग कर रहे थे। बीडीओ पाकुरिया ने समझ-बुझा कर जाम हटवाया और वरीय पदाधिकारी के निर्देश के बाद ही किसी भी तरह की कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। लेकिन वरीय पदाधिकारी सहायक जिला खनन पदाधिकारी सुरेश शर्मा ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया। फिलवक्त संबंधित सभी आरोपी भूमिगत हो गए हैं। उधर विभाग और पुलिस जब्त ट्रैक्टरों से जुर्माना वसूली के अलावा अन्य कार्रवाई की तैयारी में लगी हुई है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS