ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
नेपाली कांग्रेस को सत्ता सौंपने को तैयार हैं प्रचंड
By Deshwani | Publish Date: 15/5/2017 5:28:37 PM
नेपाली कांग्रेस को सत्ता सौंपने को तैयार हैं प्रचंड

काठमांडू, (हिस)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक सप्ताह के अंदर नेपाली कांग्रेस को सत्ता के नेतृत्व सौंपने के संकेत दिए हैं। प्रचंड ने सोमवार को अपने सरकारी निवास पर आन्दोलनरत राष्ट्रिय जनता पार्टी (राजपा) नेपाल के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कहा कि वह पूर्व सहमति के अनुरूप नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेरबहादुर देउवा को प्रधानमन्त्री बनने लिए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

उन्होंने कहा कि पद से इस्नतीफा देने से पहले वह संसद को संबोधित करेंगे। संविधान संशोधन के विषय में बातचीत के लिए पहुंचे राजपा नेपाल के नेताओं को प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान संशोधन के लिए वह दो तिहाई बहुमत जुटाने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माओवादी–कांग्रेस गठबंधन की सरकार संविधान संशोधन मार्फत मधेशी दलों की मांग पूरा कराने के लिए क्रियाशील है। प्रचंड ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव ने संविधान लागू करने का मार्ग खोल दिया है। अब संविधान संशोधन किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके इस्तीफे के बाद भी माओवादी–कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस-माओवादी के बीच नौ महीने पहले बारी-बारी से सरकार बनाने का समझौता हुआ था। इसी आधार पर प्रचंड के नेतृत्व में गठबन्धन सरकार बनी थी। राजपा नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने संविधान संशोधन को मुद्दा बनाकर दूसरे चरण के निकाय चुनाव के लिए उदासीन माहौल पर भी चेतावनी दी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS