ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
नेपाल में अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट,दो पुलिसकर्मी समेत 13 घायल
By Deshwani | Publish Date: 19/11/2017 7:00:31 PM
नेपाल में अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट,दो पुलिसकर्मी समेत 13 घायल

मोतिहारी। देशवाणी न्यूज नेटवर्क


नेपाल में अलग -अलग स्थानों पर बम विस्फोट में दो पुलिस कर्मी सहित 13 लोग घायल हो गए। भोजपुर के षडानन्द नगरपालिका 13 तीनतले भीरथापलो में आयोजित चुनावी सभा के पास शनिवार की रात शक्तिशाली बम विस्फोट में सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश मेहता , पुलिस निरीक्षक देवनारायण यादव ,मैयुङ गाँव पालिका वार्ड नंबर 7 दिप्सा निवासी विक्रम राई,नेपाल युवासंघ के कार्यकर्ता विक्रम सहित पाँच लोग घायल हो गए। जिनका उपचार जारी है। इस वारदात की पुष्टि भोजपुर के पुलिस निरीक्षक गीतनारायण चौधरी ने की । उधर  शनिवार को नेपाल के रौतहट में  चुनावी सभा के दौरान हुए बम विस्फोट की घटना में 8 लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घटना की पुष्टि करते हुए रौतहट के डीएसपी शांतिराज कोईराला ने बताया कि रौतहट के चन्द्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर 5 राधाकृष्ण मंदिर के पास वाम गठबंधन द्वारा आयोजित चुनावी आम सभा को लक्षित कर सभा स्थल के पास अज्ञात समूह द्वारा किए गए बम विस्फोट में चन्द्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर एक चिड़िया निवासी सीता राई और उनका सात वर्षीय पुत्र जैविक राई,लक्ष्मी राई,रतनबहादुर विक, उन्मुक्ता खत्री, गोपाल विक, दिलमाया राई तथा यमुना काफ्ले नामक सात लोग घायल हो गए। जिनमें से सीता राई और उनका पुत्र जैविक राई गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों का उपचार चितवन के भरतपुर अस्पताल व  चन्द्रपुर अस्पताल में जारी है। इस घटना के बाद जहाँ वामगठबंधन के कार्यकर्ताओं में अफरा- तफरी व भगदड़ मच गयी। वहीं आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है। घायलों के परिजनों में चीख पुकार मच गयी। घटना के बाद पूरा चन्द्रपुर नगरपालिका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। उधर तनहू में चुनावी सभा को संबोधित करने जारहे नेपाली कांग्रेस के सांसद उम्मीदवार वरीय नेता रामचन्द्र पौडेल को लक्षित कर अज्ञात समूह द्वारा शक्तिशाली प्रेशर कुकर बम विस्फोट किया गया। इसकी जानकारी देते हुए रामचंद्र पौडेल के सचिव चिरंजिवी अधिकारी ने बताया कि गोरखा में आयोजित चुनावी सभा समाप्त कर लमजूङ के तरफ जाने के दौरान भानु वार्ड नंबर 10 स्थित नेपाल डाडा नामक स्थान पर पौडैल को गाड़ी को निशाना बनाकर अज्ञात समूह द्वारा किए गए शक्तिशाली प्रेशर कुकर बम विस्फोट में पौडेल के गाड़ी का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। पौडेल बाल बाल बँचे। वही सिन्धुपाल चौक में दर्जनों स्थान से बम बरामद हुआ है। सिन्धुपाल चौक के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2के मेलम्ची नगर,ज्यामिरे,मिलन चौक,मेलम्ची टारास्थित इन्द्रावती कैम्पस और मेलम्ची बाजार के शिखरपुर  तीपेनी  पुल के पास ,मिलन चौक पर प्रेशर कुकर बम रखा गया था । एस पी मोहन पोखरेल ने बताया कि सिन्धुपाल चौक के आस पास से प्रेशर कुकर बम बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS