ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
नेपाल
देउबा ने दिया संविधान संशोधन पर जोर
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 6:15:35 PM
देउबा ने दिया संविधान संशोधन पर जोर

 काठमांडू, (हि.स.)। मधेशी पार्टियों की मांगों को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संविधान में संशोधन की आवश्यकता पर जोर दिया। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र हिमालयन टाइम्स के अनुसार, देउबा ने दूसरे चरण के निकाय चुनावों के बाद संविधान संशोधन करने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।

संसद की कार्यवाही के दौरान विशेष लेकर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि वह दूसेरे चरण के निकाय चुनावों के बाद संविधान संशोधन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने मधेशी पार्टियों से कहा कि वे आगामी 28 जून को होने वाले निकाय चुनावों में शामिल हों।

देउबा ने कहा, “ अतीत में संविधान संशोधन प्रस्ताव पारित करने की स्थिति नहीं थी। इस मसले पर हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। मधेशी पार्टियों को दूसरे चरण के निकाय चुनावों में भाग लेना चाहिए और मैं आश्वस्त हूं कि वे भाग लेंगे। ”

उन्होंने कहा कि नेपाल ने समावेशी आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली का अनुसरण किया है जो दुनिया में कहीं नहीं है। प्रधानमंत्री ने अधिकाधिक अधिकार हासिल करने के लिए आगे बढ़ने पर भी जोर दिया और साथ ही जो अधिकार पहले से मिले हुए हैं उसे संस्थागत बनाने को भी कहा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS