ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
आधिकारिक पुष्टि: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को होगी रिलीज
By Deshwani | Publish Date: 14/1/2018 8:11:43 PM
आधिकारिक पुष्टि: संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को होगी रिलीज

 नई दिल्ली, (हि.स.)। ‘पद्ममावती’ से बदलकर ‘पद्मावत’ बनी संजय लीला भंसाली की फिल्म देशभर में 25 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। 

वायकॉम-18 के सीईओ सुधांशु वत्स की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि ‘पद्मावत भारत और विश्व में 2डी, 3डी और आईमैक्स 3डी में अधिकतम स्क्रीन, भाषाओं और प्रारूपों में एक रिलीज होगी। हमने पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ भागीदारी की है, जो गैर-पारंपरिक क्षेत्रों सहित चयनित अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में फिल्म का वितरण करेगा। पद्मावत 25 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होकर एक बेंचमार्क स्थापित करेगी।’
 
सुधांशु वत्स ने कहा, ‘पद्मावव फिल्म हर अर्थ में एक विशिष्ट सिनेमाई कृति है। हमें उम्मीद है कि हम दुनिया भर के हमारे प्रशंसकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। हम सरकार के अधिकारियों, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड और पूरी फिल्म बिरादरी से मिले भारी समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। पद्मावत एक ऐसी कहानी है जो संदर्भ, आस्था और मूल्यों के आधार पर शुद्ध रूप से भारतीय है। हमारा विश्वास है कि फिल्म दुनिया को एक ऐसी कहानी बताती है जिसपर हर भारतीय को गर्व है।’
 
आधिकारिक घोषणा के बाद फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिनेता शाहिद कपूर और रणबीर सिंह ने अपने-अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से फिल्म के रिलीज होने संबंधित जानकारी साझा की है। इसमें कहा गया है कि फिल्म हिन्दी सहित तमिल, तेलुगु भाषा में ‘नजदीकी सिनेमाघर’ में रिलीज होगी। 
 
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। करीब 200 करोड़ में बनी फिल्म पद्मावत को 26 जनवरी को रिलीज करने से छुट्टियों को लाभ मिलेगा। पहले यह फिल्म ‘पद्मावती’ के नाम से एक दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन करणी सेना समेत कई राजनीतिक हलकों से उठे विरोध के बाद इस फिल्म की रिलीज टल गई थी।
 
सेंसर बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद भी करणी सेना का कहना है कि वह फिल्म के रिलीज का विरोध करेगी। वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि वह अपने राज्य में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। अक्षय कुमार की फिल्म पेडमैन भी इसी दौरान रिलीज हो रही है जिससे गणतंत्र दिवस के दौरान दो बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस में टक्कर होगी। 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS