ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
राहुल गांधी के आवास पर कर्नाटक विस चुनाव को लेकर मंथन, सिद्धारमैया भी मौजूद
By Deshwani | Publish Date: 13/1/2018 3:05:53 PM
राहुल गांधी के आवास पर कर्नाटक विस चुनाव को लेकर मंथन, सिद्धारमैया भी मौजूद

नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शनिवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके दिल्ली स्थित आवास पहुंचे। 

सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस सांसद ऑस्कर फर्नांडीस और कर्नाटक के कई वरिष्ठ नेता व सांसद भी राहुल गांधी से मिलने नई दिल्ली में 12 तुगलक लेन स्थित उनके आवास पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर अहम बात हुई। सूत्रों के अनुसार, इसी सिलसिले में राहुल गांधी आगामी 27 जनवरी को कर्नाटक के श्रृंगेरी शारदा मठ की यात्रा कर सकते हैं। 

बैठक के बाद कांग्रेस सांसद ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा, ‘हमारा कर्नाटक में विकास अभियान शांतिपूर्ण माहौल पर आधारित होगा। हम कर्नाटक के लोगों को बताएंगे कि हमने उनकी भलाई के लिए क्या-क्या किया है।‘

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राहुल गांधी के बहरीन दौरे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा था। राहुल गांधी के बहरीन दौरे के पीछे एक सियासी गुणाभाग की संभावना जताई जा रही थी क्योंकि खाड़ी देशों में 30 लाख से ज्यादा भारतीय मूल के लोग रहते हैं जिनमें ज्यादातर कर्नाटक या केरल के रहने वाले हैं। इनका आज भी अपने-अपने राज्यों में अच्छा प्रभाव है। कर्नाटक में अभी कांग्रेस की सरकार है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS