ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
पर्याप्त साक्ष्य के बिना गांधी की हत्या की दोबारा जांच नहीं : सुप्रीम कोर्ट
By Deshwani | Publish Date: 12/1/2018 2:19:36 PM
पर्याप्त साक्ष्य के बिना गांधी की हत्या की दोबारा जांच नहीं : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली (हि.स.)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच करने की मांग करनेवाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो दोबारा जांच का आदेश तब तक नहीं दे सकता जब तक इस बात के पुख्ता साक्ष्य नहीं मिलते कि रहस्यमयी चौथी गोली से गांधी जी की हत्या हुई। सुप्रीम कोर्ट याचिकाकर्ता से पूछा है कि इतनी देर के बाद याचिका क्यों की गई। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आपकी ये याचिका क्यों सुनी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी पूछा कि आपने जिस फोटोग्राफ को साक्ष्य के रुप में पेश किया है उसे साक्ष्य कैसे माना जाए जब फोटोग्राफर ही जिंदा नहीं है। इन सवालों का जवाब देने के लिए याचिकाकर्ता पंकज फडनीस ने समय की मांग की जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने चार हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया।

 
पिछले 8 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त एमिकस क्यूरी अमरेंद्र शरण ने आज सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो ये बताए कि महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे के अलावा किसी और ने की हो। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता द्वारा दी गई चार गोली की थ्योरी के पक्ष में कोई साक्ष्य नहीं है। अमरेंद्र शरण ने ये भी कहा था कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो ये साबित करे कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे किसी और का हाथ था। इसलिए अब इस मामले की दोबारा जांच की कोई जरुरत नहीं है।
 
पिछली सुनवाई के दौरान महात्मा गांधी की हत्या की दोबारा जांच करने की मांग का महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने विरोध किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमिकस क्यूरी अमरेन्द्र शरण से इसके कानूनी पक्ष के बारे में पूछा था। सुनवाई के दौरान तुषार गांधी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिरा जयसिंह ने इस मामले में पक्षकार बनाये जाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हत्या के 70 साल बाद इस मामले की जांच कैसे की जा सकती है। यह सामान्य आपराधिक कानून के उलट है।
 
सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी अमरेंद्र शरण ने कहा था कि उन्हें कुछ और समय दिया जाए। उन्हें राष्ट्रीय अभिलेखागार से कुछ दस्तावेज मिले हैं। पिछले 6 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर आश्चर्य व्यक्त किया था। 
 
दरअसल मुंबई के पंकज फडनीस ने याचिका दायर कर कहा है कि अमेरिका के पास काफी गोपनीय जानकारी थी। इसे छुपाया गया। महात्मा गांधी की हत्या में ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है| इसलिए इसकी दोबारा जांच होनी चाहिए। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इतने साल बाद गवाह और सबूत कहां से आएंगे। क्या इस केस में पर्याप्त सबूत हैं कि दोबारा जांच के आदेश दिए जा सकते हैं। क्या लिमिटेशन एक्ट के तहत इतने दिनों बाद इस मामले की दोबारा जांच की जा सकती है।
 
जस्टिस एसए बोब्डे और जस्टिस एल नागेश्वर राव ने कहा था कि कोर्ट किसी संगठन को दोषी नहीं ठहरा सकती लेकिन क्या इससे जुड़ा कोई व्यक्ति अभी भी जिंदा है। फडनीस ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को इस मामले में सुनवाई का मौका ही नहीं मिला क्योंकि जब अभियुक्तों को सजा दी गई उस समय सुप्रीम कोर्ट का अस्तित्व ही नहीं था। याचिकाकर्ता फडनीस अभिनव भारत संगठन के आईटी कंसल्टेंट और ट्रस्टी हैं।
 
याचिका में कहा गया है कि महात्मा गांधी की हत्या के पीछे फोर्स 136 संगठन का हाथ था और सुप्रीम कोर्ट को मामले की छानबीन करनी चाहिए। ये मामला इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि अगर इस साजिश से पर्दा उठेगा तो भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध ठीक हो जाएंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS