ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
इजाज़त नहीं मिलने पर भी जिग्नेश की संसद मार्ग पर रैली आयोजित
By Deshwani | Publish Date: 9/1/2018 1:53:05 PM
इजाज़त नहीं मिलने पर भी जिग्नेश की संसद मार्ग पर रैली आयोजित

नई दिल्ली (हि.स.)। दलित नेता और गुजरात से पहली बार विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर दिल्ली पुलिस की इजाज़त न मिलने के बावजूद हुंकार रैली और जनसभा आयोजित की है। रैली संसद मार्ग से प्रधानमंत्री आवास लोक काल्याण मार्ग तक निकाली जाएगी।

हालांकि 26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनज़र और एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग पर मेवाणी की रैली निकालने की मंजूरी नहीं दी है। वहीं रैली आयोजकों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने लिखित तौर पर कुछ नहीं बताया है, इसलिए रैली निकाली जाएगी।
जिग्नेश मेवाणी की रैली को देखते हुए संसद मार्ग पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है। संसद मार्ग से लेकर केवल संसद तक ही पांच लेयर की बैरिकेटिंग की गई है। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम किया जाएगा। मंगलवार को जिग्नेश मेवाणी और अखिल गोगोई युवा हुंकार रैली और जनसभा से पहले अंबेडकर पार्क गए। वहां डॉ़ अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी।
फिलहाल, जिग्नेश मेवाणी संसद मार्ग नहीं पहुंचे हैं। लेकिन खास बात यह है कि संसद मार्ग पर मेवाणी के खिलाफ पोस्टर्स लगे हैं, जिसमें उन पर भड़काऊ भाषण देने, नक्सलियों से संबंध और जातीय हिंसा करवाने के आरोप लगाए गए हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS