ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
जेएनयू में अजा,अजजा प्रकोष्ठ के पदों पर दूसरे वर्ग की तैनाती से संसदीय समिति नाराज
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 5:28:35 PM
जेएनयू में अजा,अजजा प्रकोष्ठ के पदों पर दूसरे वर्ग की तैनाती से संसदीय समिति नाराज

नई दिल्ली (हि.स.)। संसद की एक समिति ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के दिशा-निर्देशों के बावजूद अनुसूचित जाति (अजा), अनुसूचित जनजाति (अजजा) प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के पद पर अन्य वर्ग से नियुक्ति कर दी गई। समिति ने इस पर गंभीर चिंता का विषय बताते हुए नाराजगी जताई है।

अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी संसदीय समिति ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय संबंधी अपनी रिपोर्ट में इस पर नाराजगजी जताते हुए कहा कि यह अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है कि डीओपीटी के इस दिशा निर्देश के बावजूद, कि अजा, अजजा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति से संबंधित होना चाहिए, ताकि वह इस वर्ग के विद्यार्थियों के हितों की उचित प्रकार से रक्षा कर सके। परंतु इस दिशा निर्देश के विपरीत जाकर जेएनयू द्वारा अन्य वर्ग से संयुक्त कुलसचिव, उप कुलसचिव की नियुक्ति इस पद पर कर दी गई ।
समिति ने अपनी सिफारिश में यह उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में अजा, अजजा प्रकोष्ठ के सभी कर्मचारी आरक्षित श्रेणी से ही भर्ती किए जाएंगे।
इसके साथ ही समिति ने यह भी कहा कि अजा, अजजा प्रकोष्ठ के कार्य कलापों का संपर्क अधिकारी द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाना चाहिए। संसदीय समिति ने इस बात पर भी जोर दिया कि संपर्क अधिकारी का पद स्थाई किया जाना चाहिए तथा उसका संबंध आरक्षित श्रेणी से ही होना चाहिए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS