ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
एनडी गुप्ता सहित आप के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन मंजूर
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 4:50:41 PM
एनडी गुप्ता सहित आप के तीनों राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन मंजूर

नई दिल्ली (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आप) के तीनों उम्मीदवार सुशील गुप्ता, एनडी गुप्ता और संजय सिंह का नामांकन राज्यसभा सचिवालय की तरफ से मंजूर कर लिया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस की अर्जी खारिज करते हुए राज्यसभा के उम्मीदवार चार्टर्ड एकाउटेंट एन डी गुप्ता का नामांकन स्वीकार कर लिया है। 

आप नेता और राज्यसभा के उम्मीदवार संजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ ही देर में प्रमाण पत्र भी मिल जाएंगे। दरअसल दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने गुप्ता के राष्ट्रीय पेंशन ट्रस्ट के न्यासी का हवाला देकर इसे ‘लाभ पद’ बताते हुए नामांकन रद्द करने की मांग की थी। चुनाव अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को उनके नामांकन को मंजूरी नहीं दी थी और सोमवार के लिए फैसला सुरक्षित रखा था। एन डी गुप्ता के उत्तर के बाद चुनाव अधिकारी ने नामांकन को स्वीकार कर लिया। 
तीन उम्मीदवारों के नामांकन मंजूर किये जाने के बाद मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ‘माकन ने बेबुनियाद और निराधार शिकायत के जरिये सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह किया था| अब सच सामने आ गया। एनडी गुप्ता जिस पद पर थे वह लाभ का पद नहीं था। कांग्रेस दिवालियापन की शिकार है। 
हिन्दुस्थान समाचार/प्रीतकिरन/राधा रमण
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS