ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
बहरीन में प्रवासी भारतीयों को राहुल गांधी आज करेंगे सम्बोधित
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 10:09:30 AM
बहरीन में प्रवासी भारतीयों को राहुल गांधी आज करेंगे सम्बोधित

नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज (सोमवार को) बहरीन में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि बतौर पार्टी अध्यक्ष राहुल अपनी पहली विदेश यात्रा पर बहरीन रविवार को पहुंच गए है, उनके साथ दौरे में प्रवासी कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और पूर्व कांग्रेस सांसद मधु गौड़ भी शामिल है।

पार्टी ने राहुल के अमेरिका यात्रा सफल रहने के बाद इस विदेश दौरे को भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी ने राहुल के सम्बोधन को सोशल मीडिया के जरिए सीधा प्रसारण करने की तैयारियां भी कर ली है। कांग्रेस ने बताया कि आज शाम 8:30 बजे राहुल गांधी के भाषण को उनके फेसबुक पेज से लाइव दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज राहुल गांधी खाड़ी देश के प्रधानमंत्री शहजादे सलमान बिन हमद अल-खलीफा से भी मुलाकात करेंगे। दरअसल, राहुल बहरीन के बतौर राजकीय अतिथि के रूप में दौरे पर है।

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपुल ऑफ इंडिया ओरिजिन (जीओपीआईओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के विदाई सत्र में सोमवार को हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 50 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष भारतीय मूल के कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे। वहीं इसी सिलसिले में राहुल ने गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'प्रवासी भारतीय हमारी सौम्य ताकत के वास्तविक प्रतिनिधि एवं विश्व में हमारे देश के दूत होते हैं। बहरीन में अपने देशवासियों के साथ मुलाकात और उन्हें संबोधित करने को लेकर आशान्वित हूं।' राहुल गांधी के नौ जनवरी को भारत वापस लौटने की संभावना है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS