ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राष्ट्रीय
भीमा कोरेगांव घटना के विरोध में दलित समाज ने किया प्रदर्शन
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2018 5:55:36 PM
भीमा कोरेगांव घटना के विरोध में दलित समाज ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, (हि.स.)। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा में दलितों पर अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए चमार-वाल्मिीकि महांसघ के नेतृत्व में दलितों ने देवपुरा चैक पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर घटना में मारे गए राहुल पतांगले के हत्यारों को गिरफ्तार करने, उसके आश्रितों को पचास लाख रूपए मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।

ज्ञापन में इसके अलावा घायलों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा, पीड़ितों को हुए नुकसान की भरपाई, घटना के मुख्य आरोपी सम्भाजी भिड़े की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गयी। प्रदर्शन के दौरान चमार-वाल्मिीकि महासंघ के संरक्षक चीफ साहेब मेहर सिंह ने कोरेगांव में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पेशवाई द्वारा हजारों साल तक किए गए बर्बर अत्याचारों की मुक्ति का जश्न मना रहे निर्दोष दलितों पर पथराव कर गुण्डागर्दी के नंगे नांच ने मानवता को शर्मसार किया है।

उन्होंने कहा कि ब्राह्मण क्षत्रियों का 21 बार नाश करने वाले परशुराम की जयंती पूरे गाजे बाजे के साथ मनाते हैं। लेकिन एक भी क्षत्रिय उन पर पत्थर नहीं फेंकता। फिर इस देश के मूल निवासी दलितों ने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया कि उन पर पत्थर फेंके गए। महासंघ के प्रभारी भानपाल सिंह ने कहा कि भीमा कोरेगांव में हुई गुण्डागर्दी के मास्टर माईण्ड सम्भाजी भिड़े को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाए। विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि दलितों पर किए जा रहे जुल्म को सहन नहीं किया जाएगा।

जागरूक व एकजुट हो चुका दलित उस पर किए जा रहे हर अत्याचार का मूंहतोड़ जवाब देगा। प्रदर्शन करने वालों में अमरनाथ, भंवर सिंह, शिवकुमार तेश्वर, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र श्रमिक, रफलपाल, राजेश छाछर, देवीप्रसाद, धनेश छाछर, धर्मपाल, रामेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र श्रमिक, दिलीप चुटेला, एडवोकेट रूपचंद आजाद, मोदीमल, महीपाल, बलराम चंचल, सुनील राजौर, विजयपाल सिंह, इन्दर गौड़, मूलचंद चंचल, बबलू वाल्मिीकि आदि सहित सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोग शामिल रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS