ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राष्ट्रीय
आधार को केंद्र गरीबों के कल्याण के बजाय जासूसी यंत्र के रूप में उपयोग ले रही: कांग्रेस
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2018 5:21:47 PM
आधार को केंद्र गरीबों के कल्याण के बजाय जासूसी यंत्र के रूप में उपयोग ले रही: कांग्रेस

नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर आधार कार्ड के जरिए गरीबों के कल्याण कार्यों के बजाय इसको जासूसी यंत्र बनाने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता और महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'पूर्ववती यूपीए सरकार की आधार लाने के पीछे की सोच ये थी कि गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं में इसके प्रयोग के जरिए जन-जन तक इसका फायदा पहुंचाया जाए, सही हाथों में लाभ पहुंचे।

लेकिन, ये दुर्भाग्य है कि मोदी सरकार आधार को जासूसी यंत्र बनाने का प्रयास कर रही है।' ओझा ने कहा, 'यही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब ट्वीट कर इन्होंने आधार कार्ड पर सवाल उठाते हुए इसको निजी सुरक्षा में सेंध बताते हुए इसको राजनीतिक एजेंडा करार दिया था। आज प्रधानमंत्री को यह नजर नहीं आ रहा है।' 

कांग्रेस नेता ने कहा, 'केंद्र सरकार तानाशाही रवैये से अहंकार में चूर है, जो भी बुद्धिजीवी इस पर सवाल उठा रहा हैं, उनकी सलाह को दरकिनार कर कमियों को दुरुस्त करने के बजाय इसे जासूसी यंत्र के तौर पर इस्तेमाल करने की कवायद में जुट गई है। पता चला है कि आधार से निजी बातें सार्वजनिक हो जा रही हैं, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष इसको स्वीकार भी किया है।'
 
शोभा ओझा ने कहा, 'पिछले 4 साल से ये सरकार सवाल उठाने वाले को धमकाकर देशद्रोही घोषित कर देती है। यहां तक एफआईआर भी दर्ज कर दी जाती है। सम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने वालों को मुख्यमंत्री बना देती है।'
 
कांग्रेस नेता ने हिन्दुस्थान समाचार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, 'जम्मू कश्मीर में मोदी सरकार की गलत नीतियों के वजह से अशांति है। पीडीपी के साथ भाजपा राज्य में सत्ता में भी है। इनको जवाब देना चाहिए। जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है।'
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS